बिलासपुरः पिछले दिनों 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर गए थे. उस दौरान शैलेश पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन के बीच जोरदार बहस का मामला सामने आया था. बहस इतनी बढ़ी कि तैय्यब हुसैन ने स्थानीय विधायक के साथ धक्का मुक्की तक की. यहां तक कि बात कॉलर पकड़ने तक पहुंच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- India की ऐतिहासिक जीत पर रमन सिंह बोले- इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना, CM बघेल ने छत्तीसगढ़ी में किया ट्वीट


शिकायत के बाद बनाई जांच कमेटी
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बदसलूकी की शिकायत विधायक पांडेय ने प्रदेश प्रभारी से कर दी. पार्टी की ओर से मामला सामने आते ही प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर जिला प्रभारी चुन्नीलाल साहू, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और पीयूष कोसरे की 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई. कमेटी ने जांच करते हुए बहस के वक्त मौजूद लोगों से बात की. ज्यादातार लोगों ने विधायक से बदसलूकी की बात स्वीकारी.


जावेद मेनन को बनाया ब्लॉक अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच पर एक्शन लेते हुए बिलासपुर क्रमांक-1 ब्लॉक के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन को अध्यक्ष पद से हटाया. पार्टी ने आगामी आदेश तक जावेद मेनन को ब्लॉक क्रमांक-1, बिलासपुर शहर का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है. 


अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर तैय्यब हुसैन ने कहा है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा है कि वह दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि विधायक के साथ बदसलूकी का कोई भी फोटो या वीडियो सामने नहीं आया है. उन्हें बिना किसी सबूत के पद से हटाना ठीक नहीं है. 


WATCH LIVE TV