शर्मनाकः नोट्स के बहाने छात्रा को बुलाकर शिक्षक ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
वारदात के बाद छात्रा बदहवास अवस्था में चीखते हुए क्लासरूम के बाहर निकली. उसने ग्रामीणों से आपबीती सुनाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षक की पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिक्षा के मंदिर की पवित्रता को शर्मसार करने का मामला उजागर हुआ है. यहां एक शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को पहले नोट्स देने के बहाने फोन कर बुलाया, फिर क्लास रूम में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. घटना के बाद युवती स्कूल से रोते हुए बदहवास हालत में निकली और गांव वालों को सारी घटना बताई. ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षक की पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ेंः- पुलिसकर्मी ने नाबालिग के साथ किया बलात्कार, लोगों ने पकड़ा और खंभे से बांधकर की धुनाई
बहुत दिनों से छात्रा पर थी बुरी नजर
छात्रा से दुष्कर्म का मामला राजनांदगांव के घुमका थाना क्षेत्र में आने वाले चवरढाला का बताया गया है. जहां हायर सेकंड्री स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग पर उसी के शिक्षक दुर्गेश यादव की कई दिनों से बुरी नजर थी. शिक्षक ने पहले फोन कर छात्रा को स्कूल बुलाया. छात्रा जब वहां पहुंची, उस वक्त शिक्षक दुर्गेश के अलावा और कोई मौजूद नहीं था. दुर्गश ने छात्रा को क्लासरूम में ले जाकर धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ग्रामीणों ने पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले
दुष्कर्म की घटना के बाद छात्रा बदहवास अवस्था में चीखते हुए स्कूल के बाहर निकली. छात्रा को परेशानी में देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने उससे समस्या पूछी, जिसके बाद उसने सारी घटना गांव वालों को बता दी. टीचर की हरकत पर गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो शिक्षक की स्कूल में ही पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उधर पीड़िता के परिजनों ने थाने पहुंच कर शिक्षक दर्गेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल में Love Jihad का पहला मामला, आशु बन असद इंजीनियरिंग छात्रा का कर रहा था यौन शोषण
शिक्षक ने दुष्कर्म की बात कबूली
घुमका थाना एसडीओपी जीसी पति ने बताया कि नाबालिक छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. थाने में पूछताछ करने पर शिक्षक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल में Love Jihad का पहला मामला, आशु बन असद इंजीनियरिंग छात्रा का कर रहा था यौन शोषण
यह भी देखेंः- Video: क्रिकेट के मैदान पर फिर उतरेंगे 'भगवान', छत्तीसगढ़ में दिखाएंगे अपना जौहर
WATCH LIVE TV