आरबी सिंह परमार/टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लोगों को एक रूपये में भरपेट भोजन मिल रहा है. वहीं, यह कार्य किसी सरकार द्वारा नहीं बल्कि, बगैर किसी शासकीय मदद के पिछले करीब 14 साल से एक संस्था निरंतर करती आ रही है. जनसेवा करने के लिए आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति द्वारा जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले परिजनों आदि के लिए एक रुपये में भोजन की व्यवस्था करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति का मानना है कि मरीजों के साथ आने वाले लोगों को भूखा न सोना पड़े, खाने के लिये इधर-उधर न भटकना पड़े, इसलिए बगैर किसी शासकीय मदद के जिला अस्पताल में भोजन की व्यवस्था की जाती है. वहीं, इस कार्य को बखूबी संचालित किया जा है, जिसकी न केवल भोजन पाने वाले तीमारदार बल्कि, जनप्रतिनिधि व प्रशासन भी सराहना कर रहा है.


टीकमगढ़ जिले में बगैर किसी शासकीय मदद के पिछले करीब 14 साल से आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को एक रुपये में भरपेट भोजन देने का कार्य निरंतर करती आ रही है. संस्था के इस कार्य से न केवल भोजन पाने वाले लोग खुश हैं बल्कि, जनप्रतिनिधि व प्रशासन भी इस कार्य की खुले मन से सराहना कर रहे हैं. संस्था के पदाधिकारी लुईस चौधरी का कहना है कि जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है. 


उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2006 को संस्था का गठन किया गया था और तभी से संस्था द्वारा उन्हें एक रुपये में सुबह-शाम भरपेट भोजन में दाल, चावल, रोटी व सब्जी दी जा रही है. वहीं, यहां भोजन पाने वाली गुलाब बाई व स्वरूप सिंह यादव सहित अन्य लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में होटलों में 50 से 100 रुपये में भोजन की एक थाली मिलती है. यहां जिला अस्पताल में आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति द्वारा एक रुपये में भरपेट भोजन दिया जा रहा है, वह किसी जनसेवा से कम नही है.


ये वीडियो भी देखें: