जबलपुर: जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच नई ट्रेन 8 मार्च की शाम से दौड़ने लगी है. रेलवे ने ट्रेन की समय सारिणी भी जारी कर दी है. शुभारंभ समारोह में शाम साढ़े चार बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल और सांसद राकेश सिंह ने वर्चुअल उद्घाटन करके ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश: MPBSE ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, 22 मार्च है आवेदन की लास्ट डेट


उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जबलपुर से गोंदिया के बीच नई रेललाइन के पूरा होने के बाद उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का प्रयास किया गया है.


बता दें कि जबलपुर गोंदिया के बीच बिछी नई रेल लाइन में जबलपुर और रीवा से दो ट्रेनों को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दी थी. लेकिन ऐन समय में जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच शुरू होने जा रही ट्रेन का उद्घाटन रोक दिया गया था. वहीं रीवा से इतवारी नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को समय पर हरी झंडी दिखा दी गई.


ये भी पढ़ें-कमलनाथ ने की अलका लांबा की तारीफ, बोले,''मैं आज भी जवान हूं, ये मत सोचना बूढ़ा हो गया हूं''


जबलपुर-चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच चलने वाली इस ट्रेन को महिला दिवस पर शुरू किया गया. इस ट्रेन में ड्राइवर, स्टाफ और सुरक्षाकर्मी भी महिलाओं को ही नियुक्त किया गया. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के डीआरएम संजय विश्वास ने बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से दक्षिण भारत को ओर जाने वाले यात्रियों को करीब 450 किलोमीटर की यात्रा कम करनी पड़ेगी.जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.


जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 02274 जबलपुर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02273 चांदाफोर्ट से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही लौटेगी.


Watch LIVE TV-