रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. सुकमा जिले के पुलिस ​अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के चिंतागुफा, चिंतलनार और पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नक्सली सोढ़ी प्रकाश (35) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं किस्टाराम थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों पेड़कम रमेश (19) और बुददलु पुल्ला (40) को गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज चिंतागुफा, चिंतलनार और पोलमपल्ली थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ, डीआरजी और जिला बल के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल ने घेराबंदी करके करीगुंडम जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश के खिलाफ पुलिस दल पर गोलीबारी करने, डकैती करने, हत्या का प्रयास करने और अपहरण करने जैसे मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इससे एक बंदूक बरामद की है.


उन्होंने बताया कि पुलिस ने किस्टाराम थाना क्षेत्र से भी दो नक्सलियों रमेश और पुल्ला को गिरफतार किया है. दोनों नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं. दोनों के खिलाफ पिछले वर्ष 29 नवंबर को बारूदी सुरंग में विस्फोट करने की घटना में शामिल होने का आरोप है. इस घटना में एक जवान घायल हुआ था. इसके अलावा इन पर 12 नवंबर और चार दिसंबर को बारूदी सुरंग में विस्फोट करने की घटनाओं में भी शामिल होने का आरोप है. इन घटनाओं में एक-एक ग्रामीण की मौत हुई थी.


नक्सलियों ने लगाई बस में आग
वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को यात्री बस में आग लगा दी. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चिंतागुफा और बुरकापाल के मध्य नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी.


मीणा ने बताया कि बस्तर जिले के जिला मुख्यालय जगदलपुर से जगरगुंडा के लिए निजी यात्री बस शाम को रवाना हुई थी. बस जब चिंतागुफा और बुरकापाल के मध्य थी तब नक्सलियों ने बस को रोक लिया और यात्रियों को नीचे उतारने के बाद उसमें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि संघम सदस्यों ने बस को रोका था और वह चाकू, लाठी, डंडे जैसे हथियारों से लैस थे.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री या बस के कर्मचारियों को चोट नहीं पहुंची है. पुलिस दल ने सभी यात्रियों को सुरक्षित चिंतागुफा पुलिस शिविर पहुंचाया है. बाद में उन्हें वहां से रवाना किया जाएगा.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कोई पर्चा बरामद नहीं किया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पिछले दिनों पुलिस दल ने क्षेत्र में कार्रवाई कर नक्सलियों को मार गिराया है जिससे वह हताश हैं और इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.


(इनपुट - भाषा)