PM Modi New Cabinet list: नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. कई देशों के मेहमान भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मोदी के साथ-साथ कई सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. छत्तीसगढ़ को भी मोदी 3.0 मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी. बिलासपुर सांसद तोखन साहू मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक,  तोखन साहू  मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. उन्हें दिल्ली से फोन आया है. जिसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, तोखन साहू दिल्ली पीएम हाउस मोदी से मुलाकात से लिए पहुंच गए हैं. आज शाम वे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. अपडेट जारी है...