Top 5 Safest Cars: सेफ्टी की दम पर इन 5 भारतीय कारों ने मचाया धमाला, साल भर रही भरपूर मांग
Top 5 Safest Cars: भारत में कार खरीदने वालों की प्राथमिकता में अब सेफ्टी भी शामिल हो गई है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) ज्यादा रेटिंग वाली गाड़ियों की बिक्री काफी बढ़ी है.
Top 5 Safest Cars: भारत में कार खरीदने वालों की प्राथमिकता में अब सेफ्टी भी शामिल हो गई है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ सालों में ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) ज्यादा रेटिंग वाली गाड़ियों की बिक्री काफी बढ़ी है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 400,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें हर साल लगभग 1.50 लाख मौतें होती हैं. इसका मतलब है कि प्रतिदिन लगभग 400 लोगों की जान चली जाती है.
यहां भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित भारत की टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की और टेस्ट के नतीजे आने के तुरंत बाद ही इन गाड़ियों की बिक्री तुरंत बढ़ गई.
Tata Altroz
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को जनवरी 2020 में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली थी. तब से पूरे भारत में इसकी बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. पिछले वित्त वर्ष में इस प्रीमियम हैचबैक की 57,819 यूनिट्स बिकीं
Mahindra XUV300
भारतीय बाजार के अत्यधिक मांग वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300 घरेलू कार निर्माता का जवाब है. जनवरी 2020 में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में फाइव-स्टार रेटिंग मिलने के बाद XUV300 की बिक्री बढ़ गई. पिछले वित्त वर्ष में कार की कुल 60,968 यूनिट्स बिकीं.
Tata Punch
ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5 सितारा सुरक्षा रेटिंग ने टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी पंच को बिक्री में सुधार दर्ज करने में मदद की. FY2021 में इसकी 52,698 यूनिट्स बिकीं, जबकि अक्टूबर 2021 में फाइव-स्टार रेटिंग मिलने के बाद FY2022 में इसकी बिक्री बढ़कर 52,716 यूनिट्स और FY2023 में 99,750 यूनिट्स हो गई.
Tata Nexon
कॉम्पैक्ट एसयूवी को नवंबर 2021 में ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी. इसके तुरंत बाद एसयूवी की बिक्री का प्रदर्शन बढ़ गया. भारतीय बाजार में शुरुआत के बाद एसयूवी ने वित्त वर्ष 2018 में 27,547 इकाइयां बेचीं, जबकि अगले दो सालों में 55,008 यूनिट और 43,208 यूनिट बिक्री रही. वित्त वर्ष 2023 में एसयूवी की 172,138 यूनिट बिकीं.
Mahindra XUV700
महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 भी फाइव-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग वाली एक और कार है. इसे नवंबर 2022 में 5 स्टा रेटिंग प्राप्त हुई, जिससे वित्त वर्ष 2022 में इसकी बिक्री बढ़कर 66,473 यूनिट हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 25,261 यूनिट थी. FY2023 में, SUV की 63,123 यूनिट बिक्री दर्ज की गईं.