नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (ssc) सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन 9 (GD) भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट 20 जनवरी 2021 को जारी कर सकता है. सएससी रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक एसएससी जीडी कांस्टेबल की दिसंबर 2019 में हुई परीक्षा रिजल्ट आज जारी हो जाएगा.  रिजल्ट आने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम ssc.nic.in की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन 
एसएससी (ssc) ने 9 जनवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच जीडी कांस्टेबल का मेडिकल एग्जाम कराया था. जिसमें कुल 1 लाख 75 हजार उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था. इन उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी की जाएगी. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 में पहले 54,953 वैकेंसी थी, लेकिन नवंबर 2019 में इसे बढ़ाकर 60,210 कर दिया गया गया था. 


10वीं पास युवाओं के लिए मार्च में निकलेगी भर्तियां 
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( सीएपीएफ ) मार्च माह में 10वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर भर्तियां निकलेगी. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 का नोटिकेशन 25 मार्च 2021 तक जारी करेगा. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारिख 10 मई 2021 रहेगी. यह भर्ती भर्ती परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त 2021 के बीच होगी. जिसमें इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस,  सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सहित अन्य फोर्स में भर्ती होगी. 


ये भी पढ़ेंः अपेक्स बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर नौकरियां, सैलरी लाखों में, जानिए डिटेल


आपके काम में नहीं आ रहे बैंक खातों को बंद करा दें, लेकिन इन 4 बातों का ध्यान रखें


WATCH LIVE TV