Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इस योजना के फायदे के बारे में बताया गया.
Trending Photos
मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने और बिजली बिल से छुटकारा दिलाने की घोषणा की है. योजना के तहत हर व्यक्ति को एक यूनिट लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी. साथ ही बिजली बिल में बचत के साथ-साथ बिल से मुक्ति भी मिलेगी. केंद्र की मोदी सरकार की पीएम सूर्य घर योजना को लेकर जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मोतिहारी में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं सोलर सिस्टम से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की.
वहीं विभिन्न कंपनी से जुड़े लोगों ने लोगों को सौर ऊर्जा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना से लोग बिजली बिल बचत के साथ-साथ बिजली की बिक्री भी कर सकेंगे और एक यूनिट पर तीन लाख का खर्च आता है, इसमें 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी.
सौर ऊर्जा एक्सपर्ट अभिषेक लोहिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना लॉन्च की है. यह योजना पूरे भारत के लोगों के लिए है. तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इस सोलर पैनल के लगवाने से 80 से 90 प्रतिशत बिजली का बिल कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को लगाई फांसी, ससुराल की संपत्ति पर थी नजर
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है की 1 करोड़ घरों में 78 हजार करोड़ तक की सब्सिडी देकर, हम लोगों को बिजली बिलों से राहत दें. लोग सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाएंगे और उसे बेच भी सकते हैं. इसके लिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!