झाबुआ: झाबुआ कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ शुरू की गई अपनी कार्रवाई के तहत शुक्रवार को 3 युवकों सहित एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. इन चारों के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. इन्हें मेघनगर नाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 40,000 रुपए की कीमत का ब्राउन शुगर जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक शाहनवाज (21), अंकित (24), राहुल (28) और रईसा (52) को गिरफ्तार किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस आरक्षक ने व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा के लिए लिखे अपशब्द, हो गई कार्रवाई


बीजेपी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता
इनके पास से प्लास्टिक की थैली में रखी ब्राउन शुगर मिली है. इनके घर की जांच में पुलिस को एक इलेक्ट्रानिक कांटा भी मिला है.  आपको बता दें कि महिला आरोपी रईसा भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता है. वह बीजेपी महिला मोर्चे में जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है और लगातार पार्टी के आयोजनों में दिखाई देती है. रईसा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के लिए प्रचार किया था.


बैंक हैं बंद तो न हों परेशान, इन तरीकों से होगा आपका काम, जानें


कई केस दर्ज आरोपियों पर
पुलिस के मुताबिक रईसा सीधे तौर पर ड्रग डीलिंग में संलिप्त है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को और कई कनेक्शंस निकलने की उम्मीद है. पकड़े गए तीन पुरुष आरोपियों पर पहले से झाबुआ कोतवाली में एनडीपीएस  (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा तीनों के विरुद्ध मारपीट, अवैध हथियार रखने के आरोप में भी मामले दर्ज किए गए हैं.


WATCH LIVE TV