बैंक हैं बंद तो न हों परेशान, इन तरीकों से होगा आपका काम, जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh865341

बैंक हैं बंद तो न हों परेशान, इन तरीकों से होगा आपका काम, जानें

 रविवार अवकाश और सोमवार-मंगलवार को बैंककर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर आने वाले तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: रविवार अवकाश और सोमवार-मंगलवार को बैंककर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर आने वाले तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. वर्तमान में समय में डिजिटल ही एक मात्र ऐसा संसाधन है जिसके जरिए अपने बैंक से जुड़े रोजमर्रा के काम आसानी से निपटाएं जा सकते है. तो चलिए जानते है कैसे बिना बैंक जाए आप निपटा सकते है अपने काम....

Online बैंकिग: वर्तमान में सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. जिसके माध्यम से आप पैसे ट्रांजेक्शन, खाते का बैलेंस चेक करने, शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड के बिल आदि कर सकते है. यहां तक कि आप अपने साइन (हस्ताक्षर) अपडेट कर सकते है. 

कैश आन मोबाइल फैसिलिटीः हर बैंक के एप में कैश ऑन मोबाइल फैसिलिटी का ऑप्शन क्लिक करने पर आपका एक ओटीपी जनरेट होता है. इस ओटीपी को एटीएम में इंटर करने पर बिना एटीएम कार्ड के भी आप कैश निकाल सकते है.

VIDEO: थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका, गर्दन पर पैर रखा, एक मां कैसे हो सकती है इतनी निर्दयी

बैंकिग एपः नोटबंदी के बाद भीम एप, फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम जैसे कई एप्प का चलन लगभग हर जगह होने लग गया है. जिनके जरिए आप कोई भी सामान खरीदारी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कर सकते है.  यहां तक की ऑनलाइन लेन देन भी कर सकते है.

सीडीएम मशीन: आज कल सभी बैंकों के एटीएम में सीडीएम यानी कैश डिपोजिट मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है. जिसके जरिए आप कभी भी कहीं भी कैश जमा कर सकते है. इसके माध्यम से कैश जमा करने के लिए आपको बैंक तक भी जाना नहीं होगा.

यूपीआइः UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यह एक हाइटैक एप है. इसमें आप किसी का भी नंबर डालकर या क्यूआर कोड स्केन करके पैसा ट्रांसफर कर सकते है. इसकी खास बात यह होती है कि आपकी ट्रांजेक्शन की पूरी हिस्ट्री भी मिल जाती है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग खरीदी बिक्री भी इसके माध्यम से हो सकती है.

अपने ही देश की इन बातों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जिन्हें दुनिया करती है सैल्यूट

यूनोः Yono SBI ये एसबीआइ बैंक का एप है. इसके जरिए आप लोन का स्टेटस भी जान सकते हैं. स्टॉक खरीदने के साथ ही इससे आप डिमेट या बैंक खाता भी खोल सकते हैं. इसके अलावा आप SBI का पूरा Transaction कर सकते है, किसी होटल को Book करना चाहते है तो कर सकते है इसके अलावा आप ट्रेन और बस की Ticket भी Book कर सकते है.

कियोस्क सेंटरः ग्राहकों की सुविधा के लिए कई जगह कियोस्क सेंटर उपलब्ध है. बैंक के बंद होने पर आप कियोस्क सेंटर पर जाकर बैंक खाता खुलवाने के साथ पैसे ट्रांसफर, पासबुक एंट्री तक करवा सकते है. यहां बैंक की लगभग हर सुविधा उपलब्ध रहती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news