आपका Aadhar card असली है या नकली ?, घर बैठे इस तरह आसानी से लगाएं पता
आपका आधार कार्ड (Aadhar card) असली है या नकली यह पता आप कैसे लगा सकते हैं, इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं.
भोपालः आधार कार्ड (Aadhar card) आपका सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट हर जगह अब आधार कार्ड की जरूरत पड़ने लगी है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि आपकी जेब में रखा आधार कार्ड असली या नकली. जी हां अगर आपको यह पता लगाना हो कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली तो इससे जुड़ी अहम जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार कोई भी 12 नंबर डिजिट वाला नंबर आधार नंबर नहीं होता है. ऐसे में कई बार फेक आधार नंबर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसलिए UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को एक सुविधा दी है कि जिससे वे यह पता लगा सकते हैं कि उनका आधार कार्ड नंबर सही है या नहीं.
इस तरह करें पता
आधार कार्ड असली है या नकली यह पता लगाने के लिए आपको resident.uidai.net.in/aadhaarveification की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार वेरिफिकेशन Aadhar verification के पेज खुलेगा. जहां आपको एक टैक्स बॉक्स दिखेगा. इस बॉक्स में आपको अपना 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर डालना होगा.
ये भी पढ़ेंः बड़े काम की चीज है आपकी जेब में रखा Aadhar card, आसानी से करवा सकते हैं ये जरूरी काम
इसके बाद आपको मोबाइल के डिस्पले पर एक आपको एक कैप्चा कोड दिखेगा जिसे आपको एंटर करना होगा. कोड एंडर करने के बाद आपको वेरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका आधार कार्ड नंबर यही है. इसके अलावा इस पेज पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी भी खुल जाएगी. जिसमें आपकी उम्र, जेंडर और डेट ऑफ वर्थ और राज्य का नाम भी दिख जाएगा.
यहां करवाएं शिकायत दर्ज
अगर आपका आधार नंबर गलत होगा तो यहां कोई जानकारी नहीं दिखेगी. यानि इस तरह आप घर बैठे इस बात का पता लगा लेंगे की आपका आधार कार्ड नंबर सही है या नहीं. अगर आपका आधार नकली है तो आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं. जबकि अब आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Aadhar card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक, घर बैठे इस तरह आसानी से लगाएं पता
WATCH LIVE TV