अगस्त्य ने 14 साल में हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री, 10वीं और 12वीं में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड
अगस्त्य जायसवाल एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर के अलावा राष्ट्रीय स्तर के टेनिस प्लेयर भी हैं. अगस्त्य जायसवाल को गाने और पियानो बजाने का भी शौक है.
भोपाल: हैदराबाद के अगस्त्य जायसवाल (Agastya Jaiswal) 14 वर्ष की आयु में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले भारत के पहले छात्र बन गए हैं. अगस्त्य जायसवाल ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) से बीए मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की डिग्री पूरी की है.
लड़के की धमकी: 'धर्म बदलो नहीं तो डाल दूंगा तेजाब', हिंदू संगठन बोले- लव जिहाद का प्रयास...
मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं अगस्त्य जायसवाल
अगस्त्य जायसवाल एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर के अलावा राष्ट्रीय स्तर के टेनिस प्लेयर भी हैं. अगस्त्य जायसवाल को गाने और पियानो बजाने का भी शौक है. इस उपलब्धि पर उनके माता पिता का कहना है कि सभी बच्चे में एक विशेष गुण होते हैं. अगर माता-पिता अपने बच्चे का विशेष ध्यान दें तो वह किसी न किसी क्षेत्र में इतिहास रच सकता है.
2 वर्ष की उम्र में देता था 300 सवालों के जवाब
अगस्त्य जायसवाल के पैरेंट्स ने उसके बचपन से जुड़ा एक और रोचक तथ्य शेयर किया है. पैरेंट्स का कहना है कि जब अगस्त्य 2 वर्ष का था तो वह 300 से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर दे लेता था.
मामा के साथ मिलकर बेटे ने की मौसा की हत्या क्योंकि मां से छेड़छाड़ करते देख लिया था
10वीं और 12वीं में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बता दें कि इससे पहले अगस्त्य जायसवाल ने तेलंगाना बोर्ड में 10वीं की परीक्षा 9 वर्ष में ही पास कर रिकॉर्ड बनाया था. तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उन्हें 7.5 जीपीए (GPA) मिला था. वहीं, अगस्त्य जायसवाल तेलंगाना बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी सबसे कम उम्र में पास कर चुके हैं. जिस समय उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की थी उनकी उम्र 11 वर्ष थी. 12वीं में उन्हें 63 प्रतिशत अंक मिले थे.
ये भी देखें-
Video: देखें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आज की 30 बड़ी खबरें
VIDEO: नमकीन दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Watch Live TV-