नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देशभक्ति में एक अनोखा नजारा देखने तब मिला जब एक फौजी 17 साल बाद रिटायरमेंट लेकर वापस आया. फौजी जब गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका अनोखा स्वागत किया. लोगों ने फौजी की अगवानी में अपनी हथेलियों बिछा दीं. गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी विजय बहादुर सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ऐसे गांव में पैदा होने पर मुझे गर्व है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलावटखोरी के आरोपी की रासुका निरस्त, कोर्ट ने कलेक्टर की बुद्धि पर उठाए सवाल, लगाया 10,000 जुर्माना


जीरन गांव से 60 लोग फौज में नौकरी कर रहे हैं
आपको बता दें कि नीमच जिले के जीरन गांव से 60 लोग फौज में नौकरी कर रहे हैं. इन्हीं में एक फौजी विजय बहादुर सिंह भारतीय सेना में रहकर 17 साल देश सेवा करने के बाद रिटायर होकर 3 फरवरी को अपने गांव पहुंचे थे. गांव के लोग अपनी हथेलियों जमीन पर बिछाकर फौजी के पांव रखवाए और इसी तरह गांव के प्राचीन गणेश मंदिर दर्शन कराने ले गए. 


फौजी विजय बहादुर बोले- मिल गया सबसे बड़ा सम्मान
रिटायर्ड फौजी विजय बहादुर का कहना है कि सेना में रहते हुए देश के अलग.अलग राज्यों में उनकी तैनाती हुई. आज जब वह सेना की से रिटायर होकर अपने गांव पहुंचे तो लोगों ने उन्हें अपनी हथेलियों पर चला कर जो सम्मान दिया, उससे बड़ा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता. विजय बहादुर चाहते हैं कि रिटायर होने के बाद अब वह अपने गांव के उन युवाओं को प्रशिक्षण देंगे जो फौज में जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब आगे से गांव का कोई भी फौजी सेना से रिटायर होकर आएगा तो उसका स्वागत ऐसे ही किया जाएगा.


बेटी की शादी की चिंता अब होगी खत्म, इस स्कीम से मिलेंगे 27 लाख रुपए, जानें पूरा प्लान


फौजी के पिता बोले- गर्व से चौड़ा हो गया मेरा सीना
फौजी के पिता लालसिंह का कहना हैं कि आज जो स्वागत उनके बेटे का हुआ है उसे देख कर उनका सीना चौड़ा हो गया हैण् वह चाहते हैं कि गांव के ज्यादा से ज्यादा युवा फौज में भर्ती हों. आपको बता दें कि फौजी विजय बहादुर सिंह ने 17 साल 26 दिन की सेना में अपनी नौकरी के दौरान कारगिल, सियाचिन ग्लेशियर, बटालिक, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, जयपुर व शिमला में सेवा दी. अब उनकी दिली तमन्ना है कि वह गांव के युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रारंभिक ट्रेनिंग देंगे.


WATCH LIVE TV