MP Health Department: चीन में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर एमपी में अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत सभी जिलों के अस्पतालों में गाइडलाइन जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इनफ्लूएंजा, माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड के लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट सीएमएचओ को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि चीन में फैली ये बीमारी छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों पर नजर रखने को कहा है. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश जारी किए हैं. डा.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि, प्रदेशभर के जिलों में अभी तक बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. 


क्यों कहा गया निमानियो?
बता दें कि चीन में फैल रही इस बीमारी को निमोनिया कहने के पीछे का तात्पर्य ये है कि इसके कुछ लक्षण आम निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ अलग भी हैं. इसलिए चीन की इस रहस्यमयी बीमारी को निमोनिया कहा जा रहा है. यह वायरस काफी समय से चीन में फैल रहा था, लेकिन यह चर्चा में तब आया, जब डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी को लेकर सतर्कता दिखाई और कड़ी नजर रखने को कहा. डब्‍ल्‍यूएचओ ने इस बीमारी को फिलहाल महामारी घोषित नहीं किया है. लेकिन भारत के सभी राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है. 


यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में अगले दो दिन बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार, कई जिलों के तापमान में आई गिरावट, जानें अपने शहर का हाल


 


WHO की गाइडलाइन
-अपने घरों और दफ्तरों के पास साफ-सफाई रखें.
-बुखार के लक्षण दिखने पर खुद दवा न लें, डॉक्टर से परामर्श करें.
-भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.
-भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
-बच्चों और बुजुर्गों के पास साफ-सफाई का ध्यान रखें. 
-खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढकें.