प्रमोद सिन्हा/बुरहानपुर: बुरहानपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां भर्ती मरीज की मौत के बाद शव के चेहरे पर आंखों के नीचे का कुछ हिस्सा चींटियों ने खा लिया. मामला तूल पकड़ने पर अपर कलेक्टर जांच के लिए पहुंचे. कलेक्टर ने सिविल सर्जन और आर.एम.ओ को लापरवाही का नोटिस दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में युवती से हैवानियतः दबंगों ने आंखों में डाला एसिड, हालत गंभीर, भाई को किया अगवा


दरअसल यहां पर पिछले कुछ महीनों से राजपुरा निवासी ईश्वरलाल उम्र 55 वर्ष को दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था. वे यहां भर्ती थे लेकिन उसके परिजनों ने कोई सुध नहीं ली. जिला अस्पताल का स्टाफ ही मरीज की देखरेख कर रहा था. 


परिजनों ने किया हंगामा
इसी बीच मंगलवार की शाम ईश्वर लाल की मौत हो गई और अस्पताल ने इसकी सूचना परिजनों को दी. लेकिन परिजनों ने कुछ समय बाद आने के लिए बोला. परिजन देरी से पहुंचे लेकिन जब तक के वार्ड बॉय ने शव को स्ट्रेचर पर एक कोने में छोड़ दिया. उसी दौरान मृतक के शव पर चीटियां लिपट गई. जिससे मृतक के शव की आंखों के पास चीटियों ने कतर लिया. फिर जब सुबह परिजन शव लेने आए और चेहरे पर चींटियों को देखा तो हंगामा शुरू कर दिया.


बदहाल सिस्टमः सड़क न होने से नहीं आई एंबुलेंस, बुजुर्ग महिला को खाट पर लिटाकर ले गए परिजन


दोषी पर होगी कार्रवाई
यह मामला जैसे ही तूल पकड़ा सुबह अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और मामला संज्ञान में लेते हुए बयान दर्ज करवाएं. अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी जाएगी. कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए थे. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


WATCH LIVE TV