राजगढ़ः कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन ही एकमात्र सटीक उपाय बचा है. देशभर में वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी टीकाकरण के नए रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं. वहीं राजगढ़ जिले से स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की जानकारी सामने आई. यहां बुधवार देर शाम एक युवक अपनी मां के साथ आया और लाठी और सरिया से ANM (Auxiliary nurse midwife) और CHO (Community Health Officer) को मारने दौड़ा. वे बमुश्किल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक को तत्काल भेजा जेल
लोधीपुरा गांव से सामने आए इस मामले में पवन भील नामक युवक अपनी मां के साथ वैक्सीनेशन केंप में पदस्थ कर्मचारियों पर हमला करने दौड़ा. पूरे विवाद की शिकायत जब SDM से की गई, उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले के मुख्य आरोपी पवन को जेल भिजवा दिया.  


यह भी पढ़ेंः- MP की नई ट्रांसफर नीति जारी, 3 साल की सर्विस के बाद ही होंगे तबादले


इस वजह से किया हमला
लोधीपुरा में बुधवार को वैक्सीनेशन केंप के दौरान दिनेश पिता चंदरलाल भील वैक्सीन लगवाने पहुंचा. वैक्सीन लगवाने के बाद वह घर पहुंचा, जहां उसे चक्कर आने लगे और घबराहट भी महसूस हुई. युवक दिनेश की हालत बिगड़ते देख उसकी मां शांतिबाई और पवन टीकाकरण केंद्र पहुंचे. स्वास्थ्यकर्मियों पर गलत वैक्सीन लगाने का आरोप लगाते हुए दोनों ने हमला करना शुरू कर दिया. 


कमरे में छिपकर बचाई जान
युवक पवन और उसकी मां ने महिला ANM पर लाठी घुमाते हुए हमला किया, किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और लाठी टेबल पर लगी. जिससे टेबल टूट गई. वहां मौजूद अन्य लोग भी हमले से घबरा गए और स्वास्थ्यकर्मियों की जान बचाने की कोशिश की. दोनों ने हमला जारी रखा. स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह कमरे में छिपे और अपनी जान बचा पाए. हंगामे के दौरान वहां मौजूद पंचायत सचिव और अन्य मेडिकल स्टाफ अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए.


यह भी पढ़ेंः- जेपी नड्डा ने 'शिवराज' को बताया नंबर वन, प्रदेश प्रभारी बोले- बीजेपी में मीडिया खबरों के आधार पर CM नहीं बदले जाते


जान से मारने की दी धमकी
हंगामे के बीच ANM अपनी स्कूटी से जाने लगी, हमलावर वहां भी पहुंच गया और स्कूटी की चाभी निकालकर जान से मारने की धमकी दी. ANM से हाथापाई भी हुई, लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर ब्यावरा पहुंच गई. ब्यावरा पहुंचकर ANM ने हमला करने वालों की शिकायत करते हुए उन पर एक्शन लेने की मांग की. 


चक्कर आने के पीछे बताई ये वजह
विशेषज्ञों ने कहा कि जो युवक टीका लगवाने के लिए आया था, वह खाली पेट आया था. वैक्सीन लगने के आधे घंटे तक उसे वहीं रुकना चाहिए था, लेकिन वह रुका नहीं और सीधे घर चले गए. खाली पेट वैक्सीन लगवाने के कारण उसे चक्कर और घबराहट होने लगी. विशेषज्ञों ने बताया कि खाली पेट टीका लगवाने के बाद चक्कर आना, घबराहट होना, बुखार, बदन दर्द जैसे लक्षण सामान्य लक्षण है, ये एक-दो दिन में ठीक हो जाते हैं.


यह भी पढ़ेंः- साढ़े 6 घंटे खटिया बिछाकर बैठे मंत्री, अपने सामने लगवाए खंभे और तार, 50 घरों में बिजली पहुंचाकर ही उठे


यह भी पढ़ेंः- 15 दिन से प्यासा है शहर! इस गलती के चलते बेकार हुई 110 करोड़ की नर्मदा जल योजना, पूर्व सांसद ने लगाए गंभीर आरोप


WATCH LIVE TV