IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह के खौफ में ये कंगारू बल्लेबाज, बोला - दिमाग में यही चल रहा...
Advertisement
trendingNow12514925

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह के खौफ में ये कंगारू बल्लेबाज, बोला - दिमाग में यही चल रहा...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बयान देते हुए कहा है कि वह जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर टेंशन में हैं.

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह के खौफ में ये कंगारू बल्लेबाज, बोला - दिमाग में यही चल रहा...

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बयान देते हुए कहा है कि वह जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर टेंशन में हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का अनोखा एक्शन शुरुआत में मुश्किल पैदा करता है. हालांकि, एक बार आदत पड़ जाने के बाद उनका सामना करना आसान हो जाता है. ख्वाजा ने अब तक बुमराह के खिलाफ 7 टेस्ट पारियों में 155 गेंदों का सामना किया है और बिना आउट हुए 43 रन बनाए हैं.

क्या बोले ख्वाजा?

उस्मान ख्वाजाने फॉक्स क्रिकेट से कहा, 'जब आप पहली बार उनका सामना करते हैं, तो बस उनके एक्शन का अंतर होता है. यह एक अलग, अजीब तरह का एक्शन है, क्योंकि उनका रिलीज प्वाइंट अन्य गेंदबाजों से काफी अलग है. उनका रिलीज प्वाइंट थोड़ा ऊपर है. बहुत से गेंदबाज गेंद को पॉपिंग क्रीज के पास से रिलीज करते हैं, जबकि बुमराह का फ्रंट लेग थोड़ा आगे रहता है, जिससे उनकी गेंद जल्दी बल्लेबाजों तक पहुंचती है.'

'वह एक क्लास बॉलर'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन एक बार जब आप इस एक्शन के आदी हो जाते हैं, तो ठीक लगता है. मैंने उनके खिलाफ काफी खेला है. ऐसा नहीं कि वह मुझे पहली गेंद पर आउट नहीं कर सकते. कोई भी कर सकता है. लेकिन जब आप पहली बार उनका सामना करते हैं, तो वह कठिन होता है और फिर लय मिलते ही आसान हो जाता है. लेकिन वह फिर भी एक क्लास गेंदबाज हैं.'

बाकी गेंदबाजों से भी रहना होगा सावधान

ऑस्ट्रेलिया की तरफ नेथन मैकस्वीनी एक नए ओपनर होंगे और निचले क्रम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी दबाव में हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में ख्वाजा पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी. ख्वाजा का मानना है कि भारतीय आक्रमण में सिर्फ बुमराह ही नहीं, बल्कि कई और अच्छे गेंदबाज हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'सभी बुमराह की बात करते हैं, लेकिन भारत के पास वास्तव में कई अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. वह दाएं और बाएं दोनों हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हैं.'

ख्वाजा ने कहा, 'तो मेरे लिए यह सिर्फ बुमराह के बारे में नहीं है. मैं लगातार यह सोच रहा हूं कि बुमराह और बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ कहां रन बनाया जाए. मैं यह बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं कि वह मुझे किस तरह से आउट करने का प्रयास करेंगे. मुझे यकीन है कि अच्छे बल्लेबाज भी यही सोचते हैं. अगर वे गलती करेंगे तो मैं रन बनाऊंगा और अगर वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो मैं उसे सम्मान दूंगा. यही टेस्ट क्रिकेट है.'

Trending news