अगले 7 दिनों में सिर्फ 2 दिन होगा बैंकों में कामकाज, घर से निकलने से पहले देख लें यह लिस्ट....
आज यानी 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंक बंद रहेंगे...
नई दिल्ली: अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो यह खबर आपके काम की है. आज यानी 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंक बंद रहेंगे. शनिवार से ही देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है. ऐसे में आपके अटके हुए काम अगले हफ्ते ही होंगे. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आपको 4 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा.
किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए देश भर में बैंकों की छुट्टी है.
रविवार को बैंकों की छुट्टी का दिन होता है. जबकि सोमवार को होली के कारण बंद रहेंगे.
31 मार्च को बैंक में छुट्टी तो नहीं रहेगी, लेकिन कामकाज नहीं होगा, क्योंकि फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होने के चलते ग्राहकों से जुड़े कामकाज शायद नहीं हो पाएंगे.
7 दिन में सिर्फ दो दिन ही काम होगा
30 मार्च और 3 अप्रैल को ही बैंक में कामकाज होगा.
किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
27 मार्च- अंतिम शनिवार
28 मार्च- रविवार
29 मार्च- होली की छुट्टी.
30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश. बाकी सभी जगह काम-काज होंगे
31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी
1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल- शनिवार -कार्य दिवस
4 अप्रैल- रविवार
नोट: आप RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं. यहां बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग- अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें: देश में 2024 लोकसभा चुनाव तक होने लगेगी रिमोट वोटिंग! EC के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में जानिए
ये भी पढ़ें: कोरोना की होली: अगले 2 दिन सबकुछ रहेगा बंद, आज इतने बजे तक खरीद लीजिए जरूरी सामान
WATCH LIVE TV