September 2023 Bank Holidays: हमारे देश में हर महीने कई त्यौहार होते हैं. इसमें स्कूलों के साथ-साथ बैंकों की भी छुट्टियां होती है. ऐसे में लोगों को इन छुट्टियों के हिसाब से अपनी ट्रिप और फाइनेंसियल प्लानिंग करनी पड़ती है. सितंबर 2023 में भी जनमाष्टमी (Janmashtami) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण हम सलाह देते हैं कि पहले छुट्टियों (Bankon Ki Chhuti) की लिस्ट देखलें और उसके हिसाब से अपने आगे की प्लानिंग करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायबिटीज मरीज आलू खाएं या नहीं? जानें जवाब



16 दिन बैंक रहेंगे बंद
सितंबर 2023 में बैंक अवकाश (Bank Holidays September 2023) | भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी सूची के अनुसार, सितंबर के महीने में कई त्योहार हैं. ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.यह अवकाश सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ प्राइवेट और सहकारी बैंकों में भी रहेंगे. हालांकि, सूची राज्यों की छुट्टियों के हिसाब से तय होती है. इस कारण अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों की संख्या कम हो सकती है.


कच्चे प्याज से ऐसे करें BP और ब्लड शुगर का खात्मा



रविवार और शनिवार की छुट्टी
3 सितंबर 2023, रविवार: पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
9 सितंबर, 2023, दूसरा शनिवार: पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
10 सितंबर, 2023, रविवार: पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
17 सितंबर, 2023, रविवार: पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर, 2023, चौथे शनिवार: पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 सितंबर, 2023 रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे


15 दिन में दिखेगा असर! जानें बादाम, किशमिश और मखाने का रात में ऐसे करें उपयोग



अन्य त्यौहारी अवकाश
6 सितंबर 2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे


7 सितंबर, 2023
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश रहेगा


18 सितंबर, 2023
विनायक चतुर्थी पर बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.


19 सितंबर, 2023
गणेश चतुर्थी पर अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.


20 सितंबर, 2023
गणेश चतुर्थी और नुआखाई पर कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा.


22 सितंबर, 2023
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.


25 सितंबर, 2023
श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा.


27 सितंबर, 2023
मिलाद-ए-शरीफ पर जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे.


28 सितंबर, 2023
ईद-ए-मिलाद पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे.


29 सितंबर, 2023
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे


Vitamin-D की कमी से आ सकती है अपंगता! इन 3 आहार से बचेगी जान



नोट- बैंक बंद रहने के दौरान आप नेट बैंकिंग के साथ-साथ UPI आदि का उपयोग पैसों के लेनदेन के लिए कर सकते हैं. हालांकि, कुछ अन्य कामों के लिए बैंक जाना जरूरी हो जाता है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ऊपर बताई गई लिस्ट को एक बार अपने राज्य का छुट्टियों की सूची और RBI की लिस्ट के क्रॉस चेक कर लें.


Bhabhi Ka Video: लोग प्राइवेट गैलरी में सेव कर रहे हैं इस भाभी का वाडियो, देखें डांस में किए ऐसे कौन से स्टेप