तेजपत्ते के इन फायदों को जानकर रह जाएंगे हैरान, चेहरे और बालों में डाल देता है जान
जिन लोगों के चहरे पर दाग-धब्बे या मुहांसे होते हैं. उनके लिए तेजपत्ता फायदेमंद होता है. इसका लेप लगाने से त्वचा निखरी और बेदाग हो जाती है. आप इसके लेप के अलावा पत्तों को उबालकर उसके पानी से भी चेहरा धो सकते हैं. इससे भी बेहतर परिणाम मिलते हैं.
नई दिल्ली: तेजपत्ता हमारे खाने में जायका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.हमें लगता है खाने में एक अच्छी सुगंध लाने तक ही तेद पत्ता सीमित है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे तेज पत्ते से होने वाले कई और फायदे के बारे में. तेजपत्ता हमारी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाता है. आप अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बड़े काम का है साबुत धनिया, इसके पानी से होते हैं अनेकों लाभ
मिलती है बेदाग त्वचा
जिन लोगों के चहरे पर दाग-धब्बे या मुहांसे होते हैं. उनके लिए तेजपत्ता फायदेमंद होता है. इसका लेप लगाने से त्वचा निखरी और बेदाग हो जाती है. आप इसके लेप के अलावा पत्तों को उबालकर उसके पानी से भी चेहरा धो सकते हैं. इससे भी बेहतर परिणाम मिलते हैं.
सन बर्न में फायदेमंद
जिनकी त्वचा तेज धूप से जल गई है, उनके लिए तेजपत्ते का पानी फायदेमंद होता है. इसके पानी से चेहरे को धोने से त्वचा की रंगत बनी रहती है.
बेजान बालों को बनाए मजबूत
तेजपत्ते का पानी बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाता है. तेज पत्ते को तेल में पका कर लगाने से बाल की जड़ें मजबूत होती है और इसके पानी से बाल धोने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी चाहते हैं चमकती हुई त्वचा तो पिएं गर्म पानी, वजन भी होगा कम
खत्म होता है डेंड्रफ
जिन लोगों की बालों में डेंड्रफ होती है, उन्हें इन पत्तों का लेप बनाकर लगाना चाहिए. लेप में दही मिलाकर लगाने से काफी आराम मिलता है.
दांतों को रखे सफेद
तेजपत्ते का पाउडर दातों के लिए फायदेमंद होता है. पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसे मंजन की तरह इस्तेमाल करने से दांतों की चमक बनी रहती है.
Watch LIVE TV-