राहतः अनलॉक होते ही मजदूरों के चेहरे पर दिखी खुशी, कही यह बड़ी बात
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से मजदूरों को बड़ी राहत मिली है.
भोपाल। कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ने के बाद आज से मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरू हो गई. अनलॉक होने से सबसे ज्यादा फायदा गरीब तबके और मध्यम वर्ग को होता दिख रहा है. जैसे ही आज राजधानी अनलॉक हुई तो हर दिन काम करने वाले मजदूरों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. क्योंकि इन मजूदरों को दो माह बाद काम जो मिलने वाला था.
कोरोना के चलते मजदूरों की मजदूरी पर लगा था लॉकडाउन
राजधानी भोपाल में आज से रोजमर्रा के काम करने वाले लोगो को रोजगार मिलेगा, रोजाना कमा कर घर चलाने वालों पर आर्थिक संकट के बादल आज छट गए है. सरकार के निर्माण कार्य शुरू करने और औद्योगिक यूनिट खोलने के फैसले से मजदूरों में खुशी देखी जा रही है.
राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट चौराहे पहुंचे मजदूर
अनलॉक होने के बाद घर से काम की आस में भारी तादाद में मजदूर राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट चौराहे पर पहुंचे. मजदूरों का कहना है कि कुछ साथियों काम पर चले गए हैं हमें भी आज से काम मिलेगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते घर चलाना मुश्किल हो रहा था आज से काम मिल रहा है तो घर खुशी खुशी चलेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि अनलॉक की प्रक्रिया से सबसे ज्यादा फायदा मजदूरों को होता दिख रहा है.
सावधानी बरतें लोग
हालांकि प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. भोपाल जिला प्रशासन ने बताया कि निर्माण कार्य और औद्योगिक यूनिट आज से शुरू हो रहे हैं. लेकिन हर काम के लिए कोरोना की गाइडलाइन बनाई गई है. सभी को कोविड गाइडलाइन के हिसाब से ही काम करना है. क्योंकि कोरोना को देखते हुए अभी पूरी से शहरों को अनलॉक नहीं किया गया है. कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक पूरे प्रदेश में लागू रहेगा. इसलिए कोविड गाइडलाइ के हिसाब से ही सब काम होंगे. जिनमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ेंः पोस्ट कोविड मरीजों में दिख रहे ये साइड इफेक्ट्स, डॉक्टर ने बताई परेशानी की वजह
WATCH LIVE TV