पोस्ट कोविड मरीजों में दिख रहे ये साइड इफेक्ट्स, डॉक्टर ने बताई परेशानी की वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh911539

पोस्ट कोविड मरीजों में दिख रहे ये साइड इफेक्ट्स, डॉक्टर ने बताई परेशानी की वजह

कोरोना से रिकवर के होने के बाद मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

फाइल फोटो

कर्ण मिश्रा/जबलपुर। कोरोना संक्रमण लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. संक्रमण की दूसरी लहर अपने साथ कई और बीमारियां भी लेकर आई. सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि अन्य संक्रामक बीमारियों ने भी आम लोगों के जीवन में संकट पैदा कर दिया है. इस बीच एक और चिंताजनक तस्वीर सामने आई है जो यह बताती है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 70 प्रतिशत मरीज अब मानसिक रोग के लक्षणों में घिर चुके हैं. 

कोरोना से रिकवर होने के बाद हो रही परेशानी 
कोरोना से रिकवर होने के बाद लोगों को कई प्रकार की परेशानियां हो रही है. जबलपु के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया ने बताया कि जो कोविड मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. लेकिन पोस्ट कोविड 70 प्रतिशत मरीज अब मानसिक रोग से परेशान है और इलाज के लिए डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं. इन मरीजों में प्रमुख रूप से एंजाइटी और डिप्रेशन के मरीज पाए जा रहे हैं. 

डर की वजह से हो रही यह परेशानी 
डॉक्टर रत्नेश कुरारिया ने बताया की कोरोना काल में लोगों में डर इतना बढ़ गया है कि वह मानसिक तनाव में जा रहे हैं. ज्यादा डर की वजह से आम आदमी की जीवन के प्रति शंका बढ़ जाती है तो वह कई बीमारियों का शिकार होने लगता है. ऐसे मरीजों में अमूमन कामकाज में अरुचि और मनोवृत्ति में आशंका बढ़ी है. किसी भी काम को करने में सफलता और असफलता के बीच एक गहन अध्ययन भी देखा जा रहा है.

कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों में लगातार बढ़ रहे मनोरोग के लक्षणों को देखते हुए एक मनोचिकित्सक की ड्यूटी कोरोना कंट्रोल रूम में भी लगा दी गई है. ताकि ऐसे सभी मरीज टेलीकॉलिंग के जरिए भी चिकित्सक से परामर्श ले सकें. अब तक कोविड-19 पोस्ट इफेक्ट के रूप में ब्लैक फंगस वाइट फंगस या क्रीम फंगस संक्रमित मरीज देखे जा रहे थे. लेकिन अचानक से मानसिक रोगों के लक्षण से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या अनावश्यक दी गई दवाओं रेमडेसिविर इंजेक्शन, फेबिफ्लू टेमी फ्लू या स्टेरिओड का रिएक्शन तो नहीं मरीजों पर हो रहा. ऐसे तमाम सवाल अब खड़े हो रहे हैं जो भी हो अगर आप भी कोरोना से स्वस्थ हुए है और किसी मानसिक रोग के लक्षण खुद में पा रहे हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

नींद नहीं आने से परेशान पोस्ट कोविड मरीज 
कोरोना के कुछ मरीज तनाव और नींद नहीं आने की समस्या से जूझ रहे हैं. कोविड संक्रमित होने पर डर की वजह से लोगों में नींद नहीं आने की दिक्कत हो रही है जो रिकवर होने के बाद भी बनी हुई है. लेकिन ध्यान रखें अच्छी नींद से आप तेजी से रिकवर करते हैं और साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इसलिए अच्छी नींद के लिए योग करें. इसके अलावा जिन मरीजों की ज्यादा परेशानी हो रही है ऐसे मरीज डॉक्टरों की सलाह ले. 

ये भी पढ़ेंः  जल्द दूर होगी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, जुलाई तक देश में बनेंगी 10-12 करोड़ डोज हर माह

WATCH LIVE TV

Trending news