भोपाल: आपने कभी वन्य प्राणियों की शादी नहीं देखी या सुनी होगी. मध्य प्रदेश में ऐसा होने जा रहा है. यहां जल्द ही एक बाघ की शादी बाघिन से होगी. मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह राजधानी भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क में रहने वाले टाइगर की शादी कराएंगे. वन मंत्री ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि टाइगर की शादी कराने लिए वह बांधवगढ़ से दो बाघिन ला रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BKU लीडर राकेश टिकैत 15 मार्च को आएंगे मध्य प्रदेश, हो सकती है गिरफ्तार, कोर्ट का है आदेश


वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि वन विहार में पूर्व में एक टाइगर घायल अवस्था मे मिला था जो कि खूंखार है. डॉक्टरों की टीम ने उसे अब ठीक कर दिया है. अब उसकी शादी कराई जाएगी. इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से दो बाघिन लाई जा रही हैं. वन मंत्री ने कहा कि एमपी के वन्य प्राणी सुरक्षित रहें यही उद्देश्य है. उन्होंने गुरुवार शाम भोपाल वन विहार नेशनल पार्क में नाइट सफारी की शुरुआत के दौरान ये बातें कहीं.


छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने घोषित की 3 प्रमुख परीक्षाओं की डेट, यहां जानें पूरी डिटेल 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर  4 मार्च को भोपाल वन विहार नेशनल पार्क में नाइट सफारी की शुरुआत हो गई है. वन मंत्री विजय शाह ने 20 से अधिक लोगों के साथ नाइट सफारी का लुत्फ उठाया. नाइट सफारी शाम 7 से रात 10 बजे तक 3 ट्रिप में होगी. भदभदा गेट से एंट्री होगी. पार्क में 1 घंटे की ट्रिप में 13 किलोमीटर का सफर होगा. 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए 100 और 16 से ​अधिक उम्र वालों के लिए 200 रुपए का टिकट लगेगा. 


फिर शक के घेरे में व्यापमं: टॉप 10 अभ्यर्थियों के एक जैसे नंबर, गलतियां भी समान, सभी एक कॉलेज के


आपको बता दें कि भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में बाघ, सिंह, तेंदुए, भालू, हिरण समेत कई अन्य वन्य जीव हैं. इसके अलावा मगरमच्छ, घड़ियाल, कई तरह के पक्षी भी हैं. नाइट सफारी के लिए एक बार में 6 से अधिक पर्यटक वन विहार में नहीं जा सकेंगे, वन्यप्राणियों को व्यवधान न पहुंचे इसलिए ऐसा किया गया है. टॉर्च से जानवरों पर लाइट दिखाने पर सख्त रोक होगी. वन मंत्री विजय शाह ने नाइट सफारी का शुभारंभ करते हुए बताया कि जल्द ही यहां पर्यटकों के लिए नाव से पक्षी अवलोकन की सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी.


WATCH LIVE TV