राजेश निषाद/ रायपुर: छत्तीसगढ़ (CG IAS Transfer) में नई सरकार बनने के बाद से लगातार सीएम विष्णु देव साय शासन और प्रशासन में अपनी पैठ बनाने में जुटे हुए हैं. लगातार देखा जा रहा है कि नए सीएम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं. इसी बीच प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. इसके तहत 88 आईएएस के ट्रांसफर किए गए हैं. इसमें राजधानी रायपुर (Raipur News) सहित कई जिलों की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को दी गई है. जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुए तबादले 
प्रदेश में देर रात प्रशासनिक सर्जरी की गई. जिसमें 88 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. साथ ही साथ 18 जिलों में नए कलेक्टर बनाए गए. तबादले के बाद अब रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह होंगे, इसके अलावा विपिन माँझी होंगे नारायणपुर के नए कलेक्टर और कांकेर के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह होंगे. बता दें कि रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे को  छग राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बनाया गया है. 


इन्हें मिली जिम्मेदारी 
अनुराग पांडेय बीजापुर कलेक्टर बनाए गए, भोसकर विलास संदिपान सरगुजा कलेक्टर होंगे, रणबीर शर्मा बेमेतरा के नए कलेक्टर होंगे, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को सचिव,लोक सेवा आयोग में पदस्थ किया गया, संजय अग्रवाल राजनांदगांव कलेक्टर होंगे, नम्रता गांधी को धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया, अजीत वसंत कोरबा कलेक्टर होंगे, इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल बालोद के नए कलेक्टर बनाए गए, ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग की नई कलेक्टर होंगी, डी. राहुल वेंकट होंगे जिला मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर बनाए गए हैं. आकाश छिकारा को जांजगीर-चांपा कलेक्टर बनाया गया है, रोहित व्यास सूरजपुर कलेक्टर होंगे, मयंक चतुर्वेदी दंतेवाड़ा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, कुणाल दुदावत कोंडागांव कलेक्टर होंगे, चंद्रकांत वर्मा को ज़िला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का कलेक्टर बनाया गया है, अबिनाश मिश्रा रायपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को आयुक्त सह संचालक,जनसंपर्क की कमान दी गई है.