CG News: भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड में 11 आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत अध्यक्ष ने इतने की दी सुपारी
Asim Rai Murder Case: इस हत्याकांड में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांकेर पहुंचकर असीम राय के परिजनों से मुलाकात की.
विश्वजीत कुमार/कांकेर: कांकेर के पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बीजेपी नेता असीम राय की हत्या सुपारी देकर करवाई गई. इस हत्याकांड में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो शूटरों में से एक शूटर अभी भी फरार है. इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांकेर पहुंचकर असीम राय के परिजनों से मुलाकात की.
सुपारी देकर करवाई गई हत्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेताओं ने सुपारी देकर बीजेपी नेता की हत्या करवाई है. 7 लाख में असीम राय की हत्या की सुपारी दी गई थी. पार्षद विकास पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और जितेंद्र बैरागी ने जान से मारने की सुपारी दी थी. बता दें कि 2014 में असीम राय पर गोली चलाने वाला युवक भी इस हत्या में शामिल है. पुलिस के मुताबिक नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव की वजह से असीम राय की हत्या की गई.
दोषियों को फांसी देने की मांग
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे पखांजूर
दरअसल, सात जनवरी को पखांजूर के बस स्टैंड में भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कांकेर एस पी ने बताया कि इस हत्या कांड की जांच अभी भी पूरी नहीं हुई है, और भी लोगों की गिरफ्तारी संभावित है. वहीं भाजपा नेता असीम राय के परिवार से मिलने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पखांजूर पहुंचे. परिजनों से मिलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि परिवार को पूरी तरह से न्याय मिलेगा. गृहमंत्री के मौजूदगी के दौरान ही ग्रामीणों ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: CG Crime News: रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या
विवाद के चलते की गई हत्या
बताया जा रहा है कि पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. कुछ दिन बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.