बीजेपी विधायक ने कहा- सरकार पर निर्भर न रहें, कांग्रेस बोलीं- तो क्या पाकिस्तान जाएं इलाज कराने
BJP विधायक अजय विश्नोई ने वर्तमान में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों के बाद जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार पर निर्भर ना रहे.
कर्ण मिश्रा/जबलपुर: कोरोना महामारी के बीच पक्ष और विपक्ष लगातार आमने सामने बने हुए हैं. लेकिन इस बीच सत्ता पक्ष के विधायक अजय विश्नोई ने वर्तमान में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों के बाद जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार पर निर्भर ना रहे. ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सीधा सवाल करते हुए पूछ डाला कि क्या जनता पाकिस्तान में इलाज कराने जाए.
दरअसल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी के सीनियर विधायक अजय विश्नोई के द्वारा सोशल मीडिया पर जनता के लिए एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने जनता से अपील की है कि वह सरकार पर निर्भर रहकर इस बीमारी से नहीं लड़ सकती है. उन्हें खुद भी इस लड़ाई में भागीदारी देनी होगी.
सरकार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता
इसके साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि वर्तमान में कुछ लोग संक्रमित ना होते हुए भी अस्पतालों की ओर दौड़ रहे हैं, फिर चिकित्सकों को जबरदस्ती रेमेडिसिवर इंजेक्शन लगाने के लिए सलाह दे रहे हैं. जबकि वह चाहे तो घर पर रहकर भी अपना इलाज कर सकते हैं. हालात बद से बदतर हो रहे हैं ऐसे में हम लोगों को खुद ही निर्भर होना होगा. यही वजह है कि अब सरकार पर निर्भर रह कर नहीं रहा जा सकता.
कांग्रेस ने बताया शर्मनाक
विधायक अजय विश्नोई के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि अजय विश्नोई द्वारा जनता के लिए जारी किया गया यह वीडियो बेहद शर्मनाक है. उन्हें अपने इस वीडियो में कही गई बातों को खुलकर जाहिर करना चाहिए और जनता को सब कुछ खुल कर स्पष्ट बताना चाहिए कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के चलते क्या हालात बने हुए हैं.
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 18+ उम्र के लोगों को इस तारीख से फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन
क्या जनता पाकिस्तान जाएं
प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि अजय विश्नोई के सरकार पर निर्भर ना रहने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार राजा होती है और जनता राजा की प्रजा और राजा का दायित्व होता है कि वह प्रजा की समस्याओं को दूर करें. यदि सरकार पर जनता निर्भर नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान में इलाज कराने के लिए जाएगी. इसलिए अजय विश्नोई को अपने दिए हुए बयान को स्पष्ट करना चाहिए ताकि जनता भ्रमित ना हो.
WATCH LIVE TV