शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 18+ उम्र के लोगों को इस तारीख से फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh888057

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 18+ उम्र के लोगों को इस तारीख से फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन

मध्य प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 

एमपी 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

भोपालः देशभर में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाए जाने की घोषणा की है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश में  1 मई से 18 साल के ऊपर के सभी लोगो का निशुल्क कोरोना का टीका लगाया जाएगा. 

कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के बाद यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के वैक्सीन सेंटरों पर कोविड वैक्सीन बिना किसी शुल्क के 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को दी जाएगी. 1 मई से इसकी शुरूआत हो जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन के काम में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं. 

फ्री में लगाए जाएंगे दोनों डोज 
कोविड वैक्सीन के दोनों डोज फ्री में लगाए जाएंगे. फिलहाल वैक्सीन लगवाने के लिए क्या प्रक्रिया रहेगी यह तक नहीं बताया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि वैक्सीन के लिए सभी लोगों रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. उसके बाद सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लगाएंगे जाएंगे. सरकार की तरफ से जल्द ही वैक्सीन लगवाने की गाइडलाइन बताई जाएगी. बता दें कि अबतक प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब राज्यों ने इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. 

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिये संसाधन लगातार बढ़ाये जा रहें हैं, लेकिन संक्रमण की चैन को तोड़ना आवश्यक है तभी हम जीत पायेंगे. 30 अप्रैल तक पूरे मनोयोग और इच्छाशक्ति से कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, इसके लिये पूरी सख्ती की जाएगी. सफाई, दवाई और कड़ाई तभी मध्यप्रदेश जीतेगा कोरोना से लड़ाई. 

ये भी पढ़ेंः कभी गायब हो रहे ऑक्सीजन के टैंकर तो कभी पड़ोसी राज्य रोक रहे एमपी की प्राणवायु

WATCH LIVE TV

Trending news