गाय बांधने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने बेरहमी से पीटा, 2 साल का बेटा मदद को आया आगे
भिंड के पावई थाना क्षेत्र में दो भाइयों के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की ना सिर्फ़ बेरहमी से मारपीट की बल्कि उसके दो साल बेटे के साथ मारपीट और गला घोटकर मारने का प्रयास भी किया है
भिंड: भिंड के पावई थाना क्षेत्र में दो भाइयों के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की ना सिर्फ़ बेरहमी से मारपीट की बल्कि उसके दो साल बेटे के साथ मारपीट और गला घोटकर मारने का प्रयास भी किया है. हालांकि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन बच्चे के सम्बंध में कोई जानकारी पुलिस रिकार्ड में नहीं है.
कोरोना से पीछा छूट नहीं रहा! अब एक और वायरस का बढ़ा खतरा, इन इलाकों में मर रहे साइबेरियन पक्षी
दरअसल पावई थाना क्षेत्र के ग्राम आदर्श गांव के रहने वाले संतोष का अपने ही भाई के साथ कुछ समय से पारिवारिक कलह के चलते बंटवारा हो गया था. पीड़ित संतोष का आरोप है कि वह सुबह के समय घर में अपने गाय का दूध निकाल रहा था. उसी समय उसका भाई बल्लू शर्मा अपने साले के साथ उसके पास आया और गाय कहीं और बांधने की बात पर झगड़ा करने लगा.
मारपीट हो गई
फिर कुछ ही देर बहस संघर्ष में बदल गयी. आरोपी बल्लू ने अपने पीड़ित भाई संतोष के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी और अपने साले के साथ मिल कर बेरहमी से मारपीट करने लगा. जिससे उसे गम्भीर चोटें आयीं है. पीड़ित संतोष का कहना है कि उसका दो साल का बेटा भी पास ही खेल रहा था. अचानक वह भी वहां आ गया तो बल्लू ने उसे मारा और साले कल्लू ने उसके बाल पकड़ कर दूर फेंक दिया. जिसके बाद भाई ने दो साल के मासूम का गला घोटने के उद्देश्य से उसके गले पर पैर रख दिया.
पिता ने डायल 100 बुलाई
इस पूरी घटना के दौरान उनके पिता अचानक मौके पर पहुंचे और मासूम को बल्लू से छुड़ाकर दूर ले गए और पुलिस को सूचना दी. लेकिन जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो डायल 100 बुलाकर घायल संतोष को ज़िला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन कहीं भी मासूम का ज़िक्र नहीं किया है. इधर पुलिस मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है.
WATCH LIVE TV