एमपी में कानून व्यवस्था को लेकर लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, बेटियों की सुरक्षा पर दिया जाएगा खास ध्यान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh946225

एमपी में कानून व्यवस्था को लेकर लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, बेटियों की सुरक्षा पर दिया जाएगा खास ध्यान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एमपी में कानून व्यवस्था को लेकर लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, बेटियों की सुरक्षा पर दिया जाएगा खास ध्यान

भोपाल/प्रमोद शर्माः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर सख्त है. यही वजह है कि अब सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत अब विभिन्न जिलों को कानून व्यवस्था के आधार पर ग्रेडिंग दी जाएगी. हाल के दिनों में राज्य में नशे के कारोबार के फलने-फूलने की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाए. कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने ये निर्देश दिए. 

लापरवाही नहीं चलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश में अपराधी तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. बेटियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री खासे गंभीर दिखे. उन्होंने निर्देश दिया है कि बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए. मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बेटियों को घर वापस लाने के पूरे प्रयास किए जाएं. ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बख्शा ना जाए. 

साइबर क्राइम को लेकर कही ये बात
पूरे देश के साथ ही एमपी में भी साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि सीएम ने साइबर क्राइम के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है. सीएम ने सेक्स रैकेट चलाने के दोषियों को भी सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं. 

Trending news