CG Assembly Winter Session 2023: 19 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ का शीतकालीन सत्र, जानिए नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण कब होगा
Chhattisgarh Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा. विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. 19 से 21 दिसंबर तक 3 बैठके होंगी.
Chhattisgarh Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा. विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. 19 से 21 दिसंबर तक 3 बैठके होंगी. शीतकालीन सत्र को लेकर आज अधिसूचना जारी हो सकती है. बता दें कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस सत्र को लेकर जानकारी दी है.
प्रोटेम स्पीकर लेंगे शपथ
इस शीतकालीन सत्र में प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे. साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारसत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस सत्र को लेकर जानकारी दी है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, सीएम ने सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में निर्देश दिए कि 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया होगी. सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा.इसके अलावा सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा.
पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया ये फैसला
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के सीएम विष्णुदेव साय ने पहली कैबिनेट बैठक भी की. इसमें उन्होंने फैसला लिया कि 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया, जबकि 25 दिसंबर को 2 साल का बोनस किसानों को दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने मीडिया से बात करते हुए काह कि पूरे प्रदेश को कांग्रेस सरकार ने आर्थिक रूप से खोखला किया है. फिर भी हम आने वाले 5 सालों में मोदी की गारंटी के सभी वादें पूरे करेंगे. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को असली रूप से हम चरितार्थ करेंगे. डबल इंजन की सरकार में काम तेजी से होगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सचिवों के साथ बैठक कर CM विष्णु देव साय ने बनाई रणनीति, कहा- ऐसे काम करेगी हमारी सरकार
आदिवासी समाज के हित में बोलते हुए सीएम ने कहा कि आदिवासियों रा का मान सम्मान सिर्फ भाजपा कर सकती है. आज राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू राष्ट्रपति के पद पर विराजमान है. पिछली बार कांग्रेस के भटकाव में आदिवासी समाज आ गया था, इसबार उन्होंने अपना भूल सुधार लिया है. इसका असर प्रदेश के विकास में देखने को मिलेगा.