पैनी नजर वाले ही ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में सांप, 5 सेकेंड में खोजा तो चैलेंज पूरा, देखें सही जवाब
Viral News: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. अब आजकल एक तस्वीर में खूब वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में सांप को ढूंढने का चैलेंज दिया जा रहा है. यह काम इतना मुश्किल है कि अच्छे-अच्छे जीनियस भी नहीं कर पा रहे हैं.
Viral Challenge: इस फोटो में सूखी पत्तियां के बीच एक सांप छिपा है. जो इस फोटो में से सांप को ढूंढ लेगा उसकी नजर बहुत तेज होगी. चलिए फोटो को ध्यान से देखिए. क्या आपको सांप दिखा? आपको 5 सेकंड का वक्त दें रहे हैं तो फटाफट इस फोटो में से सांप को ढूंढकर दिखाइए. आपने कई सारे पजल, पहेली और ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व किया होगा. लेकिन इस वायरल तस्वीर में सांप को ढूंढना काफी मुश्किल का काम है. कई लोगों को चसमा पहनकर भी सांप नहीं दिखेगा. ऐसा लगेगा कि सांप है ही नहीं.
इसमें केवल सुखी पत्तियां दिख रही हैं. ऐसा लग रहा कि यह जगंल की फोटो है. कई तस्वीरें कुछ ऐसी क्लिक हो जाती हैं. इसके बाद वह रहस्यमय पहेली बन जाती हैं. फोटो में होता कुछ है, दिखाई कुछ देने लगता देता है. इस सूखी पत्तियों की फोटो की यही खासियत है. आप सही चीज तक नहीं पहुंच पाएंगे. यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर
वायरल फोटो में लोग को सांप नजर नहीं आ रहा है. जो दिखाई न दें वह शब्द अदृश्य हैं लेकिन लोगों का मानना है जिसमें सांप नहीं हैं हालांकि इसमें फोटो में सांप है. अदृशय को नजर में लाना लाज़िम है. लोग के लिए यह वायरल फोटो चर्चा का विषय बनी हुई हैं सांप सामने है लेकिन नजर में नहीं आ रहा है. इंटरनेट पर रेडिट प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर शेयर की गई है. इसमें सांप को ढूंढने का चैलेंज दिया गया है. तस्वीर में देखों कहीं पर छिपा बैठे है, उसे ढूंढ कर दिखाएं. वायरल फोटो में वैसे तो सांप सामने दिख रहा है लेकिन साफ नजर नहीं आ रहा है.
वायरल तस्वीर का जवाब
हमें पता है. इस चैलेंज को पूरा करने में आपको मुश्किल आ रही हैं. रेडिट प्लेटफॉर्म की वायरल फोटो में सांप इस तरह तस्वीर में घुला गया है जैसे दूध में पानी. सूखी पत्तियों वाली फोटो में बाज की नजर वाला व्यक्ति ही सांप को ढूंढ सकता हैं. फोटो में कॉपरहेड सांप हैं. सुखी पत्तियों में जैसे गिरगिट रंग बदल लेता है, वैसे ही सांप नेचुरली ही सुखी पत्तियों के रंग जैसा लग रहा है.