हरीश गुप्ता/छतरपुर: जिले के बकस्वाहा में एक मजदूर ने 40 साल की मेहनत से फलदार 2200 पेड लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया है. उनके इसी कार्य के लिये यहां के लोग गोपी आदिवासी की जगह ट्री मैन (tree man) के नाम से जानते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2200 पेड़ लगाए
मंझगुवावादन गांव के गोपी आदिवासी जो पीडब्ल्यूडी में महज श्रमिक मजदूर थे. उनके परिवार में पत्नी श्यामरानी उनकी 4 बेटियां और 2 बेटे है. गोपी को पेड़ लगाने का काम मिला जिसमें बकस्वाहा से सागर मार्ग पर लगाये गए. जो करीब 5 किलोमीटर में 2200 पेड़ लगाए गए थे.


अब दिखती है हरियाली
बाद में कुछ पेड़ रोड के चौड़ीकरण के नाम पर काट दिए गए. जब हर जगह पर गर्मियों में सूखा नजर आता है. तेज धूप होती है तो बकस्वाहा से सागर जाने वाले मार्ग पर हरियाली दिखती है.


पहले लोगों ने कहा पागल
ये हरियाली गोपी आदिवासी के कई साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है. यहां के सभी पेड़ गोपी के लगाए हुए हैं. जब उन्होंने पेड़ लगाने की शुरुआत की तो गोपी आदिवासी के साथ वही हुआ जो हर जुनूनी व्यक्ति के साथ होता है. गांव में लोगों ने उन्हें पागल कहना शुरू कर दिया था. अब हर कोई उनके इस काम की सराहना करता है और उनको सलाम करता है.


ये भी पढ़ें: 15 साल के ओजस्व ने रचा कीर्तिमान, शतरंज के ग्रैंड मास्टर बनने की राह हुई आसान


WATCH LIVE TV