शराब के आदी पुलिसकर्मियों की लिस्ट बना रहा पुलिस विभाग, जानिए क्या है वजह
छत्तीसगढ़ के डीजीपी के निर्देश पर यह कार्रवाई हो रही है. पुलिसकर्मियों में लगातार बढ़ती शराब की लत को देखते हुए डीजीपी सख्त हुए हैं.
रायपुर/रजनीः छत्तीसगढ़ में शराब के आदी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके लिए पुलिस उप-महानिरीक्षक ने सभी जिलों से शराब की लत के शिकार पुलिसकर्मियों के नामों की सूची मंगाई है. दरअसल इन पुलिसकर्मियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि इनकी शराब की लत छुड़ायी जा सके.
डीजीपी के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के डीजीपी के निर्देश पर यह कार्रवाई हो रही है. पुलिसकर्मियों में लगातार बढ़ती शराब की लत को देखते हुए डीजीपी सख्त हुए हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस विभाग विशेष अभियान चलाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों की शराब की आदत छुड़ायी जा सके.
पुलिस अधिकारियों की कोशिश है कि विभाग की छवि को सुधारा जाए. इसलिए भी शराब के आदी पुलिसकर्मियों पर नजर रखी जा रही है.
नशे के कारोबार में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत ना हो इसके लिए भी पुलिस प्रशासन सख्त है. हाल ही में रायपुर एसएसपी ने कहा है कि अगर शराब के कारोबार के साथ किसी पुलिसकर्मी की मिलीभगत मिलती है तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.