मोदी सरकार का फैसला, कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को MBBS और BDS में मिलेगा आरक्षण
न्यूज एजेंसी से बातचीत करने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उन सभी `कोरोना वॉरियर्स` के लिए सम्मान की बात है. जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दी. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से अभी `कोरोना वॉरियर्स` की परिभाषा स्पष्ट करना बाकी है. लेकिन इसमें डॉक्टर, क्लीनर, पुलिसकर्मी आदि के बच्चों को शामिल किया जाएगा.
भोपाल: अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 से लड़ाई लड़ने वाले 'कोरोना वॉरियर्स' के बच्चों को अब 2020-21 सत्र में एमबीबीएस (MBBS)/बीडीएस (BDS) में आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण केंद्र सरकार के कोटे के तहत दिया जाएगा. जिसमें (MBBS)/बीडीएस (BDS) की पांच सीट 'कोरोना वॉरियर्स' के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने न्यूज एजेंसी ANI को दी. कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को आरक्षण का लाभ मिल सके, इसके लिए उन्होंने इस नए आरक्षण को मंजूरी भी दे दी है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत करने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उन सभी 'कोरोना वॉरियर्स' के लिए सम्मान की बात है. जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दी. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से अभी 'कोरोना वॉरियर्स' की परिभाषा स्पष्ट करना बाकी है. लेकिन इसमें डॉक्टर, क्लीनर, पुलिसकर्मी आदि के बच्चों को शामिल किया जाएगा.
मोदी सरकार कोरोना वारियर्स के प्रति प्रबद्धता दर्शाती आ रही है
बता दें मोदी सरकार लगातार 'कोरोना वॉरियर्स' के प्रति प्रबद्धता दर्शाती आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्यवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील कर चुके हैं. केंद्र सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपए की बीमा राशि भी दे रही है. इसके अलावा कुछ राज्यों ने अलग से बीमा भी करवाया है.
MP में नहीं होगा लॉकडाउन, CM शिवराज ने की घोषणा
ये संस्थान पहले से ही कर रहे मदद
'कोरोना वॉरियर्स' के बच्चों की कई संस्थान पहले से ही मदद कर रहे हैं. इनमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और LPU, फगवाड़ा का नाम भी शामिल है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को 10 प्रतिशत आरक्षण तो LPU फगवाड़ा मुफ्त शिक्षा दे रहा है.
ये भी देखें-
VIDEO:23 सेकंड में लाखों की ज्वेलरी पार कर महिलाएं हुई रफूचक्कर
Video: वनों के निजीकरण के विरोध में उतरे आदिवासी, सरकार को दी ये चेतावनी
Video: फटाफट अंदाज में देखिए MPCG की आज की 80 जिलों की बड़ी खबरें
Video: बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां का आशियाना ध्वस्त, महंगी शराब, पेंट हाउस मिला
Watch Live TV-