CM शिवराज का फैसला: MP में नहीं होगा लॉकडाउन, 31 दिसंबर तक स्कूल भी बंद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh789771

CM शिवराज का फैसला: MP में नहीं होगा लॉकडाउन, 31 दिसंबर तक स्कूल भी बंद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन नहीं लगेगा. इस बात की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी.

 

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा. इस बात का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस कल 9 बजे से 30 दिनों के लिए विशेष अभियान चलाएगी. इस दौरान भारत सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिन शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. 

वायरल वीडियो पुराना
इस दौरान सीएम शिवराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने की बात कर रहे थे. हालांकि यह वीडियो बहुत पुराना था. जिसे किसी ने वायरल किया था.

सीएम ने बुलाई थी बैठक 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहें. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.  बैठख में मुख्य सचिव के साथ मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में सीएम सभी जिलों के कलेक्टरों से भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बात की.  

ये भी पढ़ेंः प्यारे मियां की एक और संपत्ति नष्ट, कार्रवाई के दौरान मिली आपत्तिजनक चीजें

बैठक से पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुबह कहा कि बढ़ते हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय है. इसलिए इस वक्त प्रदेश के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन सरकार और  गृहविभाग के पास सभी विकल्प खुले हैं. जरुरत के हिसाब से लॉकडाउन और कर्फ्यू पर फैसला लिया जाएगा. जिसमें दुकानों को खोले जाने और अन्य गतिविधियों का समय निर्धारित किया जाएगा. 

बैठक में प्रमुख निर्णय जो राज्य सरकार द्वारा लिए गए  

- प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले शहर क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
- अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला परिवहन सतत एवं निर्बाध रूप से चल सकेगा.
- अधिक संक्रमण के निम्न जिलों में कल 21 नवंबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं नागरिक अति आवश्यक होने पर इस अवधि में परिवहन कर सकेंगे. 
- इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर ,रतलाम ,विदिशा जिले में रात 10 से सुबह 6 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. 
- औद्योगिक मजदूरों के आवागमन एवं ट्रकों के परिवहन पर कोई रोक नहीं रहेगी. 
- कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
- कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्कूल कॉलेज आ जा सकेंगे.
- फेस मास्क का उपयोग पब्लिक प्लेस में समस्त नागरिक करें इसका सख्ती से पालन कराया जाए.
- प्रदेश के समस्त जिलों में 21 नवंबर से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक आयोजित कर 22 नवंबर तक जिला कलेक्टर सुझाव सरकार को भेजेंगे. 

ये भी पढ़ेंः MP में तेजी से बदल रहा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ बनने से नवंबर में नहीं दिखेगा ठंड का असर 

अहमदाबाद में लगाया गया है कर्फ्यू 
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात के अहमदाबाद में आज शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन वहां जैसे ही कर्फ्यू की घोषणा की गयी. वहां बाजारों में भीड़ जमा हो गयी. लिहाजा सीएम शिवराज ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. 

ये भी पढ़ेंः यहां जन्म लेते ही तय कर दी जाती है बच्चों की शादी, कभी रिश्ता तोड़ा तो मिलती है सजा

ये भी देखेंः VIDEO: 50 फुट गहरे कुएं में गिरे हाथी का सफल रेस्क्यू, बाहर निकलते ही लोगों ने बजाई तालियां

ये भी देखेंः video:हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने लगवाया कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका, देखें वीडियो

WATCH LIVE TV

Trending news