CM Mohan Yadav: दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की रात ED ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद इस मसले पर देश में सियासत तेज हो गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी आप पर हमलावर है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केजरीवाल को इस्तीफा देकर जांच का सामना करने की सलाह दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम के रूप में जेल जाना दुर्भाग्यपूर्ण


अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी पर सीएम मोहन यादव ने कहा 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह एक सीएम के रूप में वह जेल जा रहे हैं, पद के लिए इतना लालच अरविंद केजरीवाल को शोभा नहीं देता. उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. केजरीवाल को पहले जांच का सामना करना चाहिए.'


आरोप लगता है तो इस्तीफा दिया जाता है


सीएम मोहन यादव ने कहा 'हमारे देश का इतिहास रहा है कि जब किसी पर आरोप लगता है तो वह सबसे पहले इस्तीफा देता है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वह दायित्व नहीं लेता है. लालकृष्ण आडवाणी इसका उदाहरण हैं, जब उनका नाम एक कथित डायरी में झूटा नाम आया था तो उन्होंने तुरंत ही इस्तीफा देकर जांच का सामना किया था, कोर्ट का फैसला आने के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ा था. लोकतंत्र में यह पहली जरुरत होती कि अगर आप ऊंगली उठ रही है तो इस्तीफा देना चाहिए.'


पद का दुरुपयोग हो रहा है. 


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 'इसी शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल के दो मंत्री जेल में हैं, अब तक 21 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, 9 बार उनको ईडी की तरफ से समन भेजा गया, वह हाईकोर्ट भी गए लेकिन जब उनको कोर्ट से राहत नहीं मिली तो उन्हें सबसे पहले इस्तीफा देना चाहिए. अगर वह जांच में बरी होते तो फिर से अपनी सरकार चलाते थे. लेकिन पद का इतना मोह उन्हें शोभा नहीं देता है. वहीं जेल से सरकार चलाने के सवाल पर सीएम मोहन ने कहा कि यह पद का मद चढ़ रहा है, वह किसी भी हालत में पद नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें लोकतंत्र के लिए इस्तीफा देना चाहिए.'


शराब नीति केस में हुई है केजरीवाल की गिरफ्तारी 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'शराब नीति केस' में ED ने गिरफ्तार किया है. उनकी सरकार को दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले से ही इस मामले में जेल में बंद हैं. केजरीवाल को ईडी ने 9 बार समन भेजा था, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. केजरीवाल ने हाईकोर्ट में मामले की अपील की थी, लेकिन हाईकोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. शुक्रवार को ईडी अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल सीएम बने रहेंगे.  


ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस के ये दिग्गज नेता फिर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, आज लिस्ट में आ सकता है नाम