क्या कहता है सीएम मोहन यादव के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड, मुख्यमंत्री ने बेबाकी से रखी बात
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद डॉ. मोहन यादव 100 दिन पूरे कर चुके हैं. इस मौके पर ZEE MPCG से Exclusive बातचीत में सीएम ने बेबाकी से अपनी बात रखी है.
CM Mohan Yadav Exclusive Interview: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आज यानी 22 मार्च 2024 को सीएम की जिम्मेदारी संभाले हुए 100 दिन पूरे हो रहे हैं. डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद सीएम और सरकार ने काम शुरू किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव का कहना है कि अपने 100 दिन के कार्यकाल में उन्होंने जनता के हित में फैसले लिए हैं और आगे भी लगातार काम करते जाना है. जनता के हित में अड़ंगा डाल डालने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जहां पर कोई खामी नजर आएगी, सख्ती करूंगा. इसलिए मैंने कहा हैं कि जनता से बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी.
ZEE MPCG से Exclusive बातचीत में सीएम हाउस में उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं रखने पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजनीति सेवा का क्षेत्र है. परिजन सरकारी संस्थाओं का उपयोग नहीं करेंगे, ये मेरा सिंद्धांत है. मेरा बेटा भोपाल में ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि मैंने शपथ के बाद पत्नी को सरकारी हवाई जहाज से उज्जैन ले जाना उचित नहीं समझा.
MPPSC की परीक्षाएं जारी रहेगी
सरकारी नौकरी को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि एमपी के युवाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है. MPPSC की परीक्षाएं जारी रहेगी. खाली पदों पर भर्ती जारी रहेगी. भर्तियों में अब धांधली संभव नहीं है. युवाओं को उनका पूरा हक मिलेगा.
कांग्रेस को कैंडिडेट्स नहीं मिल रहे
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस साफ हो रही है. हालात ये है कि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. जो प्रत्याशी हैं, वो भी बीजेपी में आ सकते हैं, पार्टी विचार कर रही है. कमलनाथ के करीबी भी बीजेपी में आ रहे हैं, कांग्रेस में इस समय भगदड़ मची हुई है.
29 सीटें जीतने का लक्ष्य
सीएम मोहन यादव ने कहा 'एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट बीजेपी को जिताने का टारगेट रखा है. इस बार छिंदवाड़ा भी हम जीत रहे हैं. प्रदेश की 29 में से 29 लोकसभा सीट जीतना हमारा टारगेट है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी एमपी में 29 और NDA देशभर में 400 पार सीट लेकर आएगा.
भ्रष्टाचार में डूब गए केजरीवाल: सीएम मोहन
वहीं दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सीएम मोहन यादव ने कहा 'वो भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबे हैं. बाबजूद इसके पद पर जमे हुए हैं. पूरा INDIA गठबंधन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. विपक्ष इस समय अरविंद केजरीवाल को बचाने में जुटा है. दिल्ली के LG फैसला लेंगे, ऐसे नेताओं को बक्शा नहीं जाना चाहिए.
मैं मजदूर का बेटा
वहीं एमपी राजनीति में बुरे दौर से गुजरने और अब शिखर पर पहुंचने वाले सीएम यादव ने कहा कि आज मजदूर का बेटा प्रदेश का सीएम बन सकता हैं, ये सिर्फ बीजेपी में ही संभव है. मैं मजदूर का बेटा हूं, दर्द जनता हूं. दिन रात प्रदेश के विकास के लिए काम करना है, यही दिल में दौड़ता रहता है. शपथ के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि अच्छे से राज्य का विकास करना है.
सीएम मोहन ने पूरे किए 100 दिन
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद डॉ. मोहन यादव 100 दिन पूरे कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई अहम फैसले भी लिए हैं, जिससे वह न केवल प्रदेश बल्कि देश की राजनीति में भी चर्चा में रहे हैं. फिलहाल सीएम लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. वह लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं.
भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट