CM शिवराज का निर्देश, नहीं होनी चाहिए बिजली कटौती, इन लोगों को सौंपा जाए बिल वसूली का काम
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं.
भोपालः सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने बिजली बिलों को जमा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तो वहीं बिजली आपूर्ति, रख-रखाव ट्रिपिंग को लेकर नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि बिजली कंपनियां क्वालिटी की सेवा दें और वसूली करें.
युवाओं को सौंपा जाए बिल वसूली का काम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि बिजली बिलों की राशि का संग्रहण करने का काम स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए, उन्होंने कहा कि बिल वसूली पर युवा समूहों को प्रोत्साहन राशि भी सौंपी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल संग्रहण युवाओं से कराने को लेकर कुछ जिलों में मॉडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को जिम्मेदारी सौंपी जाए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली आपूर्ति, रख-रखाव ट्रिपिंग को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहा है कि इन मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कर्मचारी इसको लेकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियां क्वालिटी दें और पूरी वसूली करें, बिजली चोरी की घटनाओं की निगरानी हो. सीएम ने यभी कहा कि बिजली बिल की बिलिंग का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए.
बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए
बिजली आपूर्ति, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सीएम ने कहा हमें घरों और खेतों में बिजली देनी है. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं उन्होंने बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये. राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये है. सीएम ने कहा कि ऊर्जा विभाग के सभी लोग अपना काम पूरे दायित्व के साथ करे.
बिजली चोरी करने वालों पर दर्ज किए जाएगे प्रकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियां क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें, बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए. इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ेंः MP में अनलॉक प्रक्रिया के तहत नयी गाइडलाइन जारी, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
WATCH LIVE TV