भोपाल: 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए शिवराज सरकार ने राहत दी है. जिसके तहत अब ऑफलाइन टीका लगवाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर ID को भी मान्य कर दिया गया है. मतलब आप इनमें से एक चीज के जरिए टीका लगवा सकते हैं. इससे पहले सिर्फ आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में लिया गया गया है. 


4 महानगरों सहित 12 नगर निगमों में नहीं होगा ऑफ लाइन टीकाकरण
बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के 4 महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में ऑफलाइन वैक्सीनेशन नहीं होगा. इसके साथ ही 12 नगर निगमों बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, देवास, कटनी खंडवा, मुरैना, रतलाम, सागर, सिंगरौली, उज्जैन में भी ऑफलाइन टीकाकरण नहीं होगा.


सीएम शिवराज ने दिए यह निर्देश


  1. अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी. 

  2. ग्रामीण वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे जाकर टीका लगवा सकेंगे. 

  3. शहरी क्षेत्रों में शाम 4 बजे के बाद शेष वैक्सीन बिना पूर्व पंजीयन के लगवाया जा सकेगा.

  4. मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि 18+ के वैक्सीनेशन में प्राथमिकता समूह भी बनाए जाएं.

  5. ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन लगाया जाए, जो अधिक लोगों के संपर्क में आते हैं. इनमें हाथ ढेले वाले, फेरी वाले आदि को शामिल किया जा सकता है.

  6. छोटे बच्चों के माता-पिता को भी प्राथमिकता समूह में रखा जा सकता है


बैठक में इस मुद्दे पर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान विचार किया गया कि 45+ के लिए रिजर्व वैक्सीन का उपयोग 18 से 44 साल आयु के लोगों के लिए किया जाए. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रजेंटेशन दिया गया, लेकिन इस फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो सका. सीएम शिवराज ने कहा कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. 


प्रदेश में एक करोड़ से अधिक डोज लगे


प्रदेश में अभी तक 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले तथा 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले व्यक्तियों को कुल एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.


  1. 7 लाख 70 हजार 613 डोजेज़ हैल्थ वर्कर्स को

  2. 7 लाख चार हजार 818 डोजेज फ्रंट लाइन वर्कर्स को

  3. 37 लाख 03 हजार 698 डोजेज  60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को

  4. 39 लाख 46 हजार 793 डोजेज 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के व्यक्तियों को 

  5. 9 लाख 56 हजार 663 डोजेज 18 से 24 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को लगाए गए हैं


ये भी पढ़ें; CM शिवराज बोले-1 जून से प्रदेश होगा अनलॉक, तीसरी लहर से निपटने का प्लान भी बताया


WATCH LIVE TV