भोपालः 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है. अपने बयान में सीएम शिवराज ने कहा कि 'मेरा भरोसा और विश्वास है कि हमारा देश कभी भी हिंसा बर्दाश्त नहीं करता. प्राणों से प्यारे तिरंगे का अपमान भी कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. राहुल गांधी की आलोचना करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि खून की खेती हो रही है तो क्या यही खून की खेती हो रही थी? दिल्ली की घटना को वीडी शर्मा ने दुनिया में भारत को बदनाम करने का प्रयास करार दिया. वीडी शर्मा ने घटना की जांच की मांग की है. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में सवर्ण आयोग गठित करने के पर कहा कि भाजपा की सरकार समाज के सभी वर्गों की सरकार है. प्रदेश में सामान्य वर्ग के गरीब बेटे बेटियों को 10 फीसदी आरक्षण मिल रहा है. उनके भी हक हैं. वहीं कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर सीएम शिवराज पर निकाय चुनाव को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. 


भोपाल में आज भाजपा की नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक भी हुई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. इनके अलावा इस बैठक में  भाजपा प्रदेश संगठन के महामंत्री सुभाष भगत और प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए. 


WATCH LIVE TV