श्योपुरः मध्य प्रदेश की श्योपुर (Sheopur) विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (babu jandel) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बाबू जंडेल का कहना है कि वह राष्ट्रपति और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सोनिया गांधी को भारत रत्न दिया जाए. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को पत्र भी लिखेंगे. इसके अलावा बाबू जंडेल ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर (indore) से लगातार 8 बार लोकसभा सांसद चुनी गई सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को भी भारत रत्न दिए जाने की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत रत्न दिए जाने के लिए दिया यह तर्क 
कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने के पीछे तर्क दिया है कि उनके परिवार के सदस्यों ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. बाबू जंडेल का कहना है कि गांधी परिवार के लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सोनिया गांधी की सास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने पीएम पद पर रहते हुए देश के लोगों की सेवा करते अपना बलिदान दे दिया था. इसी तरह सोनिया गांधी के पति राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की भी प्रधानमंत्री रहते हुए हत्या की गई थी. ऐसे में गांधी परिवार के दो लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, सोनिया गांधी उसी परिवार की बहू हैं. उन्होंने भी कई त्याग किए हैं.


ये भी पढ़ेंः गरीबों के लिए दबंगों से भिड़ी महिला MLA: भूमिपूजन कर दी धमकी, बोलीं-यहां आ मत जाना


बाबू जंडेल का कहना है कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार की बनी तो सोनिया गांधी ने उन्होंने प्रधानमंत्री के पद को ठोकर मार दी. वे न तो खुद प्रधानमंत्री बनी और न ही उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री बनवाया. बल्कि पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) को प्रधानमंत्री बनवाया था. 


BJP दिखाए बड़ा दिल 
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब बीजेपी को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. जिस तरह केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तरह गांधी परिवार की बहु को भी भारत रत्न देकर सम्मानित करना चाहिए. क्योंकि सोनिया गांधी इसकी हकदार है उन्होंने भी देश के विकास में महत्वपूर्ण काम किया है. सोनिया गांधी को भारत रत्न दिलाए जाने के लिए वे जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखेंगे. 


ये भी पढ़ेंः ''ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन हैं मैं नहीं जानता'', पत्रकारों के सवाल पर ऐसा क्यों बोल गए ''महाराज"


सुमित्रा महाजन को भी दिया जाए भारत रत्न 
खास बात यह है कि बाबू जंडेल ने केवल सोनिया गांधी को ही भारत रत्न देने की मांग नहीं की है. बल्कि उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से 8 बार की सांसद रह चुकी सुमित्रा महाजन को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बाबू जंडेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि सुमित्रा ताई को उनके द्वारा किये गए जनसेवा के कार्यों के लिए पद्म भूषण से नहीं बल्कि भारत रत्न से समानित करना चाहिए. इसलिए वे सुमित्रा महाजन को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं. 


निकाय चुनाव में संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, उज्जैन और खजुराहो में होगी विधायकों की ट्रेनिंग


WATCH LIVE TV