गरीबों के लिए दबंगों से भिड़ी महिला MLA: भूमिपूजन कर दी धमकी, बोलीं-यहां आ मत जाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh842822

गरीबों के लिए दबंगों से भिड़ी महिला MLA: भूमिपूजन कर दी धमकी, बोलीं-यहां आ मत जाना

दमोह (damoh) जिले के पथरिया (Patharia) में गरीबों की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था, इस बात की जानकारी जब विधायक रामबाई (mla rambai) को लगी तो उन्होंने ऑन द स्पॉट गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमिपूजन कर दिया. 

विधायक रामबाई सिंह परिहार (फाइल फोटो)

दमोहः अपने अलग अंदाज के चलते सुर्खियों में रहने वाली दमोह (damoh) जिले की पथरिया (Patharia) विधानसभा सीट से विधायक रामबाई (mla rambai) एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आई. खास बात यह है कि इस बार विधायक के निशाने पर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं बल्कि गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग थे. 

दबंगों पर भड़की रामबाई 
दरअसल, विधायक रामबाई पथरिया में निरीक्षण करते हुए एक वार्ड में पहुंची, जहां रहने वाले जोगी समुदाय के कुछ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हुई हैं. लेकिन जिस जगह पर इन कुटीरों का निर्माण होना है, उस जगह पर कुछ ताकतवर और रसूखदार लोगों ने कब्जा कर रखा है. जोगी समुदाय के लोगों ने विधायक को बताया कि वे कई बार उन लोगों से अपनी जमीन पर से कब्जा हटाने की अपील कर चुके हैं. लेकिन वे कब्जा हटाने को तैयार नहीं है, जिसके चलते वे कुटीर का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, उज्जैन और खजुराहो में होगी विधायकों की ट्रेनिंग

विधायक ने किया ऑन द स्पॉट भूमिपूजन 
कई कोशिशों के बाद भी जब गरीबों की कुटीर बनने का काम शुरू नहीं होने की बात विधायक रामबाई को पता चली तो वे गुस्सा हो गईं. लिहाजा रामबाई ने  मौके पर ही  कुटीरों के निर्माण का भूमिपूजन कर दिया. भूमिपूजन के बाद रामबाई ने एक-एक कर दबंगों को फोन लगाना शुरू किया और हिदायत दी कि अब वे गरीबों के मकान आवास निर्माण के कार्य में बाधा न बने. विधायक ने गरीबों से कहा कि अब अगर उन्हें परेशान किया जाए तो इसकी जानकारी तुरंत वे उन्हें दे जिस पर एक्शन लिया जाएगा. 

रास्ता बंद हो जाएगा विधायकजी 
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर इन कुटीरों का निर्माण होना है, वह जगह रास्ते के बीचो-बीच है. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों ने विधायक से कहा कि अगर इस जगह पर कुटीरों का निर्माण हुआ तो रास्ता बंद हो जाएगा. लेकिन विधायक रामबाई अपना फरमान सुनाकर चली गई है. मामले का में रामबाई का कहना है कि सरकार ने जोगी समुदाय के गरीब परिवारों को कुटीरें स्वीकृत की हैं, महीनो से गरीब परेशान हो रहे हैं और रसूखदार लोग सरकारी जमीन पर कब्जा किए हैं. ऐसे में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है. 

ये भी पढ़ेंः ''ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन हैं मैं नहीं जानता'', पत्रकारों के सवाल पर ऐसा क्यों बोल गए ''महाराज"

WATCH LIVE TV

Trending news