Madhya Pradesh News In Hindi: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. हाल ही में बीजेपी में जारी बगावत और जनता के बीच नाराजगी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि, 20 सालों में बीजेपी की कुशासन वाली सरकार में कौन सा ऐसा काम हुआ है जिससे मध्य प्रदेश शर्मसार नहीं हुआ. चाहे महिलाओं का बलात्कार हो, कुपोषण हो , कुशासन, शासकीय व्यवस्थाओं का मामला हो. सभी मामले में मध्य प्रदेश गंभीर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस ने आगे कहा कि, प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रखा है. कई योजनाओं की राशि बंद कर दी. बीजेपी की सरकार में आम जनता पूरी तरह त्रस्त है. बीजेपी को आशीर्वाद यात्रा में आशीर्वाद तो नहीं मिल रहा लेकिन बाहर निकालो यात्रा जरूर हो रही है.भारतीय जनता पार्टी में जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें भी भारी नाराजगी है. कोई चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता. बीजेपी की अब चला चली की बेला है.