दमोह. मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को उपचुनाव में पराजित किया है. नवनिर्वाचित विधायक अजय टंडन आज विधानसभा की सदस्यता ले ली हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम उन्हें पद और गोपनीयता की शपध दिलाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की सदस्य संख्या बढ़कर 95 हो गई


बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 126 विधायक हैं, जबकि अजय टंडन की जीत के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की सदस्य संख्या बढ़कर 95 हो गई है. इनके अलावा बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं. 


पहली बार विधायक बने हैं अजय टंडन 
कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव जीतने वाले अजय टंडन पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 17 हजार 89 वोटों से हराया है. इससे पहले भी अजय टंडन दो बार कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन पहले दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और इस बार अजय टंडन चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी को हराया है और इस सीट पर पार्टी की जीत बरकरार रखी.


क्यों हुआ था दमोह में उपचुनाव 
दरअसल, बुंदेलखंड अंचल की दमोह विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में उस वक्त कांग्रेस प्रत्याशी रहे राहुल सिंह लोधी को जीत मिली थी. लेकिन मध्य प्रदेश में हुई राजनीतिक उठापठक के बीच राहुल सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. जिससे दमोह में उपचुनाव की स्थिति बनी. उपचुनाव में राहुल सिंह लोधी बीजेपी की तरफ से चुनाव मैदान में उतरें लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 


कांग्रेस विधायक की शपथ के बाद नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया , कमलनाथ ने कहा यह एक संदेश है , प्रजातंत्र में कई चुनाव होते हैं सभी के अलग मायने हैं , ये हमारे संविधान की खूबी है विश्व में ऐसा कोई और संविधान नही है ,ये एक सदस्य और पार्टी की नही ये हमारे संविधान की जीत है , इसी से हम देश को सन्देश देते हैं कि हमारे संविधान की नींव अभी भी मजबूत है ,इसके लिये संविधान निर्माता धन्यवाद के पात्र हैं


ये भी पढ़ेंः 'पति को इंजेक्शन दो मामा', मांग लेकर इंदौर पहुंची पीड़िता, सुनना तो दूर CM शिवराज ने देखा भी नहीं


WATCH LIVE TV