भोपाल: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे जारी हैं. वहीं कांग्रेस ने भी लगभग-लगभग हार मान ली है. लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बाद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के बायन से भी कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

''विपक्ष में बैठने के लिए तैयार होना चाहिए''
मध्य प्रदेश में चल सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''जो कुछ हुआ वो हुआ, अब हमें विपक्ष में बैठने के लिए तैयार होना चाहिए. भविष्य में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी. मुझे नहीं लगता कि ज्यादा संख्या का खेल होगा. हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इस पर चर्चा करेंगे.''



MP में हमारी सरकार नहीं बच पाएगी: चौधरी
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस पार्टी ने इतना दिया है, वो उससे बेईमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस फैसले से पार्टी का नुकसान हुआ है. लगता है मध्य प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बच पाएगी. अधीर रंजन ने सिंधिया के इस फैसले को पार्टी के साथ गद्दारी करार दिया.


यह भी पढ़े: कांग्रेस और कमलनाथ की होली के रंग में सिंधिया ने डाला भंग, BJP पर भड़के दिग्गी राजा


लाइव टीवी देखें: