कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सबमें नरोत्तम मिश्रा, अमित शाह और पूरी भाजपा शामिल है.
Trending Photos
भोपाल: एक ओर पूरा देश होली की खुमारी में डूबा है, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी का रंग में भंग पड़ गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से बगावत कर दी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. खबर है कि वह भाजपा में शामिल होंगे. सिंधिया को भाजपा राज्यसभा भेजने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बना सकती है.
शिवराज फिर से बन सकते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
इस बात की पूरी संभावना है कि सिंधिया गुट के 17 कांग्रेसी विधायक जो इस समय बेंगलुरु में हैं, वे भी मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. इस तरह मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर जाएगी और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी. शिवराज सिंह चौहान फिर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे यह लगभग कंफर्म है. भाजपा ने मध्य प्रदेश कार्यालय में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें शिवराज सिंह चौहान नेता चुने जा सकते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा
Congress leader Jyotiraditya Scindia tenders resignation to Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/GcDKu3BLw8
— ANI (@ANI) March 10, 2020
मध्य प्रदेश में जो हुआ उसके लिए भाजपा दोषी: दिग्गी
इस बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम ज्योतिरादित्य सिंधिया जी किस संदर्भ में मोदी जी और अमित शाह जी से मिले हैं. जब तक उनका कोई बयान नहीं आ जाता है मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनादेश था. शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का इसमें कुछ लेना देना नहीं है. शिवराज सिंह झूठ बोल रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: BJP के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के रहे हैं गहरे संबंध, दादी थीं जनसंघ की नेता
भाजपा हमेशा बेंगलुरु का इस्तेमाल क्यों करती है: दिग्गी
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 2-3 तारीख की रात को, कांग्रेस के 3 विधायकों और 1 निर्दलीय विधायक को लेकर जो चार्टर्ड प्लेन गई उसके अंदर भाजपा नेता अरविंद भदौरिया क्यों बैठे थे? भारतीय जनता पार्टी नेता आशुतोष तिवारी उस प्लेन में क्यों मौजूद थे? हमारे पास इस बात के सारे प्रमाण हैं. दूसरी बात हमारे पास ये भी जानकारी और प्रमाण है कि कल जो तीन चार्टर्ड प्लेन गए थे बेंगलुरु, उन तीनों चार्टर्ड की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी ने ही की थी. हम ये भी जानना चाहते हैं कि भाजपा द्वारा हर काम में बेंगलुरु का ही क्यों इस्तेमाल किया जाता है? वहां पर कर्नाटक सरकार क्यों विधायकों की सुरक्षा में लगाई जाती है?'
भाजपा ने जनादेश को पलटने का षड्यंत्र रचा: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे तरीके से मध्य प्रदेश के जनादेश को पलटने का ये षड्यंत्र है. और ये इसलिए है क्योंकि कमलनाथ जी ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. उसके कारण भाजपा घबराई हुई है. 15 साल तक इन्होंने जो ई टेंडरिंग में घोटाला किया, व्यापमं में घोटाला किया. माध्यम के अंदर घोटाला किया. इन सबकी परतें खुलती जा रही हैं. हनी ट्रैप के अंदर भी भाजपा के जो लोग शामिल हैं उसकी भी परतें खुलेंगी. उन सबसे भयभीत होकर भाजपा ये सरकार पलटना चाहती है. जब पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या कमलनाथ सरकार के पास संख्या बल है? तो उन्होंने कहा इंतजार करिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सबमें नरोत्तम मिश्रा, अमित शाह और पूरी भाजपा शामिल है.
WATCH LIVE TV