Education Budget 2021-22: देशभर में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, हायर एजुकेशन कमीशन का होगा गठन
आदिवासी क्षेत्रों में एजुकेशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए 758 नए एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे. इसके लिए 38 करोड़ रुपए खर्ज किए जाएंगे. इन स्कूलों में दोनों माध्यमों से पढ़ाई की जाएगी.
नीरज यादव/नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि देशभर में एजुकेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. इसके लिए निजी क्षेत्र की मदद ली जाएगी. वहीं, बजट सत्र के दौरान के वित्त मंत्री ने हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा. इसके अलावा लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया गया.
Budget 2021-22: उज्जवला योजना का लाभ 1 करोड़ नए परिवारों को मिलेगा, MP के लाखों लोग होंगे लाभान्वित
इन इलाकों में खोले जाएंगे एकलव्य स्कूल
आदिवासी क्षेत्रों में एजुकेशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए 758 नए एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे. इसके लिए 38 करोड़ रुपए खर्ज किए जाएंगे. इन स्कूलों में दोनों माध्यमों से पढ़ाई की जाएगी. साथ ही देश में 15 हजार स्कूलों को आदर्श विद्यालय में तब्दील किया जाएगा.वहीं, नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर आगामी 5 वर्षों में 50,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना' का एलान, खर्च होंगे 64100 Cr, कोराना वैक्सीन के लिए 35000 करोड़
WATCH LIVE TV