Chennai Power Cut: चेन्नई में 28 नवंबर को ब्लैकआउट रहने वाला है. पांच घंटे के लिए शहर की बिजली कटी रहेगी. चेन्नई के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच चेन्नई के कई इलाकों में पावर कट रहेगा.
Trending Photos
Chennai Power Shutdown:चेन्नई में 28 नवंबर को ब्लैकआउट रहने वाला है. पांच घंटे के लिए शहर की बिजली कटी रहेगी. चेन्नई के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच चेन्नई के कई इलाकों में पावर कट रहेगा. बिजली कंपनियों के मुताबिक अगर काम पहले पूरा हो जाता है तो सप्लाई पहले ही रिज्यूम कर दी जाएगी. बता दें कि ये तब हो रहा है, जब की शहर में भारी बारिश और साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. इस शिड्यूल पावर कट की टाइमिंग को लेकर लोग थोड़े नाराज भी हैं, हालांकि पावर कंपनियों का कहना है कि समय से पहले काम पूरा होने पर पावर पहले ही रिज्यूम कर दी जाएगी ़.
किन इलाकों में रहेगा पावर कट
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के अधिकांश इलाकों में कल यानी 28 नवंबर को पावर कट रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक एमआरसी नगर का हिस्सा, फोरशोर एस्टेट का हिस्सा, गांधी नगर का हिस्सा, पीआरओ क्वार्टर, आरके मठ, आरके नगर, रंज मय्यम्मई टॉवर, साथिया देव एवेन्यू, ट्रू वैल्यू होम्स, एचटी सर्विस, राजा स्ट्रीट, रॉबर्टसन लेन, राजा ग्रामणी गार्डन, केवीबी गार्डन, अप्पा ग्रामनी स्ट्रीट, वेलायुथराज स्ट्रीट, टीपी स्कीम रोड, राजा मुथैया पुरम, कुट्टीग्रामनी स्ट्रीट, कामराज सलाई, कस्तूरी एवेन्यू, कर्पगाम एवेन्यू, वसंत एवेन्यू, साउथ एवेन्यू, शनमुगापुरम, सैंथोम हाई रोड, साथिया नगर, अरिंगार अन्ना नगर, अन्नाई थेरेसा नगर, पेरुमल कोइल स्ट्रीट और साउथ कैनाल बैंक रोड में कल 5 घंटे के लिए बिजली नहीं रहेगी.
क्यों ठप रहेगी बिजली की सप्लाई
मेटिंनेंट वर्क के चलते चेन्नई के अधिकांश इलाकों में बिजली की सप्लाई कुछ घंटों के लिए रोकी जा रही है. कुछ इलाकों में 27 नवंबर में पावर कट रहा तो कुछ इलाकों में 28 नवंबर को बिजली बंद रहेगी. पावर सप्लाई को सुचारू रुप से चलाते रहने के लिए समय-समय पर मेंटिनेंस वर्क चलता है. इसी के लिए कल कुछ घंटों के लिए सेवा बाधित की जाएगी.