शर्मनाक! इंदौर में फिर अस्पताल की लापरवाही, मॉर्चरी में युवक के शव को कुतर गए चूहे
मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर में एक बार फिर शव के साथ अमानवीय घटना सामने आई है.
अंशुल मुकाती/इंदौर: मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर में एक बार फिर शव के साथ अमानवीय घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति के शव को चूहे द्वारा कुतरने की बात सामने आई है. यह घटना तब हुई जब जिला हॉस्पिटल के मॉर्चरी में शव परीक्षण के लिए रखा हुआ था. परिजनों ने प्रशासन से शिकायत करने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ के 'मिथुन दा!' दीवानगी ऐसी कि ऑटो से घर तक मिलेंगी निशानियां, मिलते ही करना है ये काम
जहर खाने से तोड़ा दम
दरअसल इंदौर के नजदीक धार जिले के सेजवाई के रहने वाले कृष्णकांत पांचाल नामक व्यक्ति द्वारा जहरीली वस्तु खा ली गयी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान कृष्णकांत की मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम के समय हुई घटना
युवक की मौत होने के बाद पुलिस व परिजनों ने शव परीक्षण के लिए देर रात जिला हॉस्पिटल में रखवाया था. लेकिन जब परिजन सुबह जिला हॉस्पिटल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. शव का चेहरा और एक हाथ बुरी तरह चुहों ने कुतरा हुआ था. इसके बाद परिजनों ने विरोध जताया परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के कारण शव की यह हालत हुई है.
डॉक्टर ने की पुष्टि
इस मामले में मेडिकल ऑफिसर (पोस्टमार्टम विभाग) के डॉ. भरत वाजपेयी ने शव कुतरने की पुष्टि करते हुए कहा कि शव के गाल मामूली कुतरे हुए थे. मुझे सफाईकर्मी ने बताया कि शव के गाल कुतरे हुए हैं.
SSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में रायपुर बना देश का 8वां सबसे बेहतर रहने योग्य शहर
5 बार हो चुकी घटना
गौरतलब है कि इंदौर में शव के साथ चूहों द्वारा कुतरे जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चुहों के कुतरने के 5 अन्य घटनाएं सामने आ चुकी है. लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
WATCH LIVE TV